MP Weather Update : शीतलहर का ऑरेंज-येलो अलर्ट, हल्की बारिश का अनुमान, जानें मौसम का हाल

मध्‍य प्रदेश के शहरों में गर्मी का असर या तापमान कैसा रहा। देश में चलने वाली हवा से कहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई, कहां बढ़ोतरी। वहीं, रोज प्रदेश में कैसी रही AQI। यही सब बताएंगे द सूत्र की इस रिपोर्ट में...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp-weather-update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP Weather Report: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीत लहर जारी है। बीते 24 घंटों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहा। सूबे में कड़ाके की ठंड ने पकड़ मजबूत कर ली है। इंदौर में 'तीव्र शीत लहर' का असर देखा गया। शाजापुर और शिवपुरी में सामान्य शीत लहर ने ठंड बढ़ाई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 21 दिसंबर को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

शीतलहर का ऑरेंज-येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर, दतिया, भिंड, सीधी, रीवा और छतरपुर में अति घना कोहरा छा सकता है। मुरैना, जबलपुर, सतना, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर में भी घना कोहरा रहेगा।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। शिवपुरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह और सागर जिलों में घना कोहरा रहेगा। कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है। वाहन चालकों को सावधानी बरतने और धीमी गति से गाड़ियां चलाने की सलाह दी गई है।

मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम

MP के पांच सबसे ठंडे शहरों में पचमढ़ी ने सबसे कम तापमान दर्ज किया, जहां का तापमान 4.1 था। इसके बाद मंदसौर (4.3), राजगढ़ (5.1), शाजापुर ( 5.2), और शिवपुरी (5.3) जैसे शहरों में भी ठंड बढ़ गई है। इन शहरों में सर्दी का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है और आने वाले दिनों में ठंडी हवा के कारण तापमान में और गिरावट का अनुमान है।

मप्र का AQI, दमोह की अच्छी रही हवा

मध्यप्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर दमोह की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं सिंगरौली शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 216 दर्ज किया गया।

मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दमोह शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का Air Quality Index (AQI) लेवल 50  दर्ज हुआ। अन्य शहरों की बात करें तो उमरिया में 64, कटनी में 69, मैहर में 81 और सिंगरौली में सबसे खराब 216 दर्ज हुई।

एमपी का मौसम पूर्वानुमान

मध्यप्रदेश में 21 दिसंबर 2025 को तापमान 10-12°C न्यूनतम और 16-20°C अधिकतम रहने का अनुमान है। हल्की से मध्यम बारिश के कारण तापमान सामान्य से थोड़ा नीचे रहेगा। राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे, जिससे ठंड बढ़ेगी। सुबह कोहरा रह सकता है और ठंडी हवा चलेंगी। गर्म कपड़े पहनें और बारिश से सावधान रहें। 

MP Weather Update: प्रदेश में ठंड और कोहरे को लेकर अलर्ट, दृश्यता होगी कम, जानें मौसम का हाल

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में 3.1 किमी ऊंचाई पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। ईरान के ऊपर एक और पश्चिमी विक्षोभ है। उत्तरी भारत के ऊपर 12.6 किमी ऊंचाई पर 185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जेट स्ट्रीम बन चुका है। इन सिस्टम्स के कारण 20 और 21 दिसंबर को तापमान में गिरावट बनी रहेगी।

एमपी के सरकारी कर्मचारियों को राहत : प्रदेश में पांच कार्य दिवस की व्यवस्था बरकरार

एमपी में खाली पड़े आईटी पार्क और औद्योगिक क्षेत्र, करोड़ों खर्च फिर भी विकास की गति धीमी

क्षेत्रीय बैठक में बोले कैलाश विजयवर्गीय, चुनावी मजबूरियों और राजनीतिक घोषणाओं ने सरकारी खजाने पर डाला असर

मध्यप्रदेश MP weather report MP Weather update एमपी का मौसम पूर्वानुमान मौसम विभाग
Advertisment