/sootr/media/media_files/2025/11/11/mppsc-11-months-three-results-703-officers-61-deputy-collectors-2025-11-11-11-42-09.jpg)
INDORE. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 8 नवंबर को राज्य सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम रिजल्ट जारी किया था। साथ ही, चयन सूची भी जारी कर दी गई है।
वहीं, आयोग ने पहली बार एक साल में एक नहीं, तीन-तीन राज्य सेवा परीक्षाओं की अंतिम चयन सूची जारी की है। इन परीक्षाओं के जरिए आयोग ने मध्यप्रदेश शासन को कुल 703 नए अधिकारी दिए हैं।
इसमें 61 डिप्टी कलेक्टर मिलेंगे
इन तीन परीक्षाओं के अंतिम रिजल्ट से मप्र शासन को कुल 61 डिप्टी कलेक्टर यानी राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी मिलेंगे। वहीं, पुलिस सेवा यानी डीएसपी में 57 नए अधिकारी मिलेंगे।
बाकी अन्य विभागों में भी करीब 550 से ज्यादा नए अधिकारी मिलेंगे। इसमें पंजीयन विभाग, सहकारिता, वाणिज्यिक कर विभाग, वित्त सेवा, महिला व बाल विकास अधिकारी, आबकारी विभाग, परिवहन आदि अन्य विभाग शामिल हैं।
इस तरह मिले यह अधिकारी-
राज्य सेवा परीक्षा 2022 - इसमें सबसे ज्यादा 456 पद थे। इसमें 87 प्रतिशत फार्मूले से 404 पदों पर चयन सूची जारी हुई थी। इसका रिजल्ट 18 जनवरी 2025 को जारी हुआ था।
इसकी मेंस जून 2024 में, फिर इंटरव्यू नवंबर से जनवरी के बीच में हुआ था। वहीं, अंतिम रिजल्ट 18 जनवरी को आया था। इस परीक्षा में 24 डिप्टी कलेक्टर और 19 डीएसपी मिले थे।
राज्य सेवा परीक्षा 2024 - इसके बाद आयोग ने 12 सितंबर को इसका रिजल्ट जारी किया था। इसमें 110 पद थे। इसमें 87 प्रतिशत फार्मूले से 102 अधिकारी मिले थे।
इसमें डिप्टी कलेक्टर 13 और डीएसपी के 19 पद थे। इसकी मेंस अक्टूबर 2024 में, फिर इंटरव्यू अगस्त-सितंबर 2025 में हुए थे।
राज्य सेवा परीक्षा 2023 - आयोग ने अब 8 नवंबर को इसका अंतिम रिजल्ट जारी किया है। इसमें कुल 229 पद थे। इसमें डिप्टी कलेक्टर 24 और डीएसपी के 19 पद थे। इसकी मेंस मार्च 2024 में और फिर इंटरव्यू जुलाई-अगस्त 2025 में हुए थे।
हाईकोर्ट केस के चलते अंतिम रिजल्ट में देरी हुई थी। वहीं, 8 नवंबर को आखिरकार कुल 197 पदों के लिए मेरिट जारी हुई थी। इसमें 87 प्रतिशत फार्मूले में 204 पद थे। वहीं, सात पद अन्य कोटे में रिक्त रह गए हैं। इसके चलते 197 अधिकारी ही मिले हैं।
अब राज्य सेवा परीक्षा 2025 का क्या होगा?
राज्य सेवा परीक्षा 2025 के जरिए आयोग कोशिश कर रहा था कि एक साल में पूरी भर्ती करने का सिस्टम लागू हो सके। आयोग चल भी इसी ट्रैक पर रहा था। प्री के बाद इसकी 9 जून को मेंस कराने जा रहा था। वहीं, परीक्षा नियम 2015 को लेकर लगी याचिका के चलते मेंस होल्ड हो गई थी।
वहीं, अब हाईकोर्ट ने मेंस का शेड्यूल मांगा है ताकि इसे ओके किया जा सके। इसकी सुनवाई अगले सप्ताह में संभावित है। हाईकोर्ट के ओके करते ही आयोग 35-40 दिन के भीतर मेंस कराने की तैयारी में जुटा है।
वहीं, शेड्यूल फिर पटरी से उतर गया है। मेंस होगी, फिर इसके रिजल्ट आने में कम से कम तीन माह का समय लगेगा। इसके बाद, इंटरव्यू एक महीने चलेगा और फिर रिजल्ट आएगा।
प्रतिवेदन में बताया था एक साल में दिए 1479 अधिकारी
इसके पहले वित्तीय साल 2024-25 का प्रतिवेदन आयोग ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल को दिया था। इसमें एमपीपीएससी के अध्यक्ष डॉ. राजेशलाल मेहरा ने बताया था कि साल भर में 5581 पदों के लिए कुल 71 भर्ती विज्ञापन जारी किए गए हैं। एक साल में विविध विभागों की भर्ती के लिए 6 हजार 260 उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए गए हैं। इसमें से कुल 1479 युवाओं का अंतिम चयन कर इनकी जॉइनिंग की अनुशंसा राज्य शासन को भेजी गई है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us