/sootr/media/media_files/2025/11/10/mppsc-state-service-exam-2023-bharti-dhakad-journey-and-determination-2025-11-10-11-18-43.jpg)
MPPSC 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने 8 नवंबर को राज्य सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम रिजल्ट और चयन सूची जारी कर दी। इसमें 197 पदों पर उम्मीदवार चयनित हुए हैं।
इसमें 24 डिप्टी कलेक्टर तो 19 डीएसपी जैसे बड़े पदों पर चयनित हुए हैं। इन सफलताओं की तो खबरें बनी लेकिन इसमें एक सफलता ऐसी रही, जो बड़ी खामोशी से और आठ सालों में जाकर आई।
हम बात कर रहे हैं इस बार विकास खंड अधिकारी (पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग) बनीं भारती धाकड़ की। उनका यह सफल भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए एक प्रेरणा है।
धाकड़ पर यह लाइन सही बैठती है… रूक जाना नहीं तु कहीं हार के, कांटों पर चलके मिलेंगे साए बहार के।
एक-दो नहीं पांच इंटरव्यू
धाकड़ शिवपुरी के खांदी गांव की रहने वाली हैं। बीई कंप्यूटर साइंस ग्वालियर से करने के बाद वह दिल्ली में तैयारी के लिए चली गईं और फिर इंदौर आ गईं और यहां हॉस्टल में रहकर तैयारी करती रहीं।
धाकड़ ने एक-दो नहीं बल्कि पूरे पांच इंटरव्यू दिए और तब जाकर उन्हें सफलता का स्वाद चखने को मिला है। वह इस बार 826 अंक (मेंस में 702.50 व इंटरव्यू में 124 अंक) लाकर विकास खंड अधिकारी बनी हैं।
इस तरह चला इंटरव्यू का सफर
धाकड़ ने साल 2017 से ही पीएससी की तैयारी शुरू कर दी और पहली बार में ही वह इंटरव्यू तक पहुंची और साल 2018 में पहला इंटरव्यू दिया।
राज्य सेवा परीक्षा 2018 में इंटरव्यू- सफल नहीं
राज्य सेवा परीक्षा 2019 में इंटरव्यू- सफल नहीं
राज्य सेवा परीक्षा 2020 में इंटरव्यू- सफल नहीं
राज्य सेवा परीक्षा 2021 में मेंस क्वालीफाई नहीं कर सकीं
राज्य सेवा परीक्षा 2022 में इंटरव्यू- सफल नहीं
राज्य सेवा परीक्षा 2023 में इंटरव्यू- सफलता मिली, चयनित ( राज्य सेवा परीक्षा 2023 के रिजल्ट)
राज्य सेवा परीक्षा 2024 में प्री क्वालीफाई नहीं
राज्य सेवा परीक्षा 2025 में प्री पास, मेंस देने की तैयारी
कैसे मनोबल बनाकर रखा धाकड़ ने
धाकड़ के पिता सब इंजीनियर हैं और मां गृहिणी हैं। वह कहती हैं कि कभी-कभी फ्रस्ट्रेशन जरूर आया, लेकिन पूरे परिवार ने बहुत सपोर्ट किया।
कभी भी किसी बात का दबाव नहीं आया। हमेशा कहा गया कि लड़कियों को मजबूत होना चाहिए और अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए।
बस इसी से हिम्मत मिली और लगातार मेहनत करती रही। वहीं एक के बाद एक परीक्षाएं होती जा रही थीं – कभी प्री, कभी मेंस, तो कभी इंटरव्यू। इस दौरान पूरा यकीन था कि सफलता बस कुछ कदम दूर है। सब कुछ ठीक रहेगा और जरूर सफलता मिलेगी, और आखिरकार (mppsc 2023 final result) वह हो ही गया।
खबरें ये भी...
MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 में नया ट्रेंड- पूर्व में चयनित बने डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी
MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 टॉपर, किसी के पिता की प्रसाद की तो किसी की किराने की दुकान
MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, डीएसपी में 13 महिलाएं, पन्ना के अजीत मिश्रा टॉपर
MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2023 | Final Result Out | The Sootr फिर सटीक | See Toppers List
लेकिन यह अंत नहीं, बड़े पद पर नजर
भारती धाकड़ कहती हैं कि अभी सफर खत्म नहीं हुआ है, क्योंकि राज्य सेवा परीक्षा 2025 की मेंस भी देनी है। अभी भी उनका ध्यान सबसे बड़े पद, यानी डिप्टी कलेक्टर पर है और वे पूरी कोशिश करेंगी।
पहले जब सफल नहीं हो पाई थीं, तो उनका मानना था कि कहीं न कहीं कोई चूक हो रही थी। कभी मेंस में कुछ सवाल छूट जाते थे, तो कभी इंटरव्यू वैसा नहीं गया जैसा उन्होंने सोचा था। लेकिन इस बार जब इंटरव्यू दिया, तो उन्हें अच्छा फील हुआ कि सब कुछ सही है और वही हुआ, जो उन्होंने सोचा था।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us