MPPSC का 2026 का परीक्षा कैलेंडर जारी, उम्मीदवार हुए निराश, इंटरव्यू शेड्यूल पर यह फैसला

एमपी पीएससी ने 2026 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया। इसमें 10 परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। राज्य सेवा परीक्षा 2025 की अटकी मेन्स के लिए कोई तिथि नहीं दी गई। हाईकोर्ट के आदेश का इंतजार है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
mppsc-2026-exam-calendar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Indore. ईएसबी के बाद मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने साल 2026 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। लेकिन इस कैलेंडर ने उम्मीदवारों को भारी निराश किया है। इस कैलेंडर में मात्र 10 परीक्षाएं ही संभावित बताई गई है। राज्य सेवा परीक्षा 2025 की अटकी मेन्स के लिए अभी कोई विंडो नहीं रखी है। केवल यही बताया गया है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही आयोजित किया जाएगा।

राज्य सेवा परीक्षा 2026 इसलिए अप्रैल में किया

राज्य सेवा परीक्षा और वन सेवा परीक्षा जो पहले मार्च माह में आयोजित कराने की तैयारी थी। अब इसे 26 अप्रैल को प्रस्तावित किया गया है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि विभागों से अभी तक पदों की मांग नहीं भेजी जा रही है। इसमें अभी और देरी लगने की संभावना है।

खास बात यह है कि पदों के लिए जो वित्त विभाग का फार्मूला है, उसके अनुसार रिक्त पदों को एक साथ नहीं भरा जा सकता है। इसी के चलते इस परीक्षा को नए वित्तीय साल अप्रैल माह में रखा गया है। इससे वित्त विभाग से अधिक पदों की मंजूरी विभागों को मिल जाए। इसे प्री के रिजल्ट के पहले शामिल किया जा सके। 

MPPSC राज्य वन सेवा परीक्षा के पेपर पर भोपाल सेंटर में आरोप- सील खुला हुआ पेपर दिया गया

केवल यह परीक्षाएं ही शामिल...

1- असिस्टेंट प्रोफेसर कम्प्यूटर साइंस 2025 (यह पहले से ही 4 जनवरी में विज्ञापित है)
2-उप संचालक प्राचार्य वर्ग 2, सहायक संचालक तकनीकी 2025 ( यह 22 फरवरी)
3-राज्य इंजीनियरिंग परीक्षा 2025- 22 मार्च 
4- राज्य सेवा व वन सेवा परीक्षा 2026- 26 अप्रैल
5- असिस्टेंट प्रोफेसर 2026 पहला चरण- 12 जुलाई
6- असिस्टेंट प्रोफेसर 2026 दूसरा चऱण- दो अगस्त
7- असिस्टेंट प्रोफेसर 2026 तीसरा चरण- 30 अगस्त
8- राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2026-7 से 12 सितंबर
9- राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2026- 27  सितंबर 

(कुल मिलाकर तो तीन ही परीक्षाएं हैं राज्य सेवा व वन सेवा परीक्षा जिसकी प्री व मेंस का शेड्यूल दिया है। असिस्टेंट प्रोफेसर जो तीन चरणों में होगी, स्टेट इंजीनियरिंग, बाकी कम्प्यूटर साइंस असिस्टेंट प्रोफेसर और उप संचालक प्राचार्य वर्ग टू पहले से ही घोषित है। यानी बाकी परीक्षाओं के लिए उम्मीदवारों को इंतजार करना होगा) 

Big Update | एमपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2026 और राज्य सेवा परीक्षा 2026 पर आया बड़ा अपडेट

यह परीक्षा अभी नहीं

इन परीक्षाओं में एडीपीओ नहीं है। न ही अभी इसमें फूड सेफ्टी आफिसर के बाकी बचे 50 से ज्यादा पदों की परीक्षा प्रस्तावित की गई है, क्योंकि उनके द्वारा डिमांड अभी नहीं बताई गई है। अभी वही परीक्षाएं शामिल है जो होना तय है और जिसके लिए विभाग से कोई पत्राचार आयोग को मिल चुका है।

MPPSC, ESB की मॉडल आंसर की पर क्या आपत्ति लगाना चाहिए,  बिजली कंपनी पर आदेश से उठी नई बात

मौसम पूर्वानुमान (16 दिसंबर) : मध्यप्रदेश समेत उत्तर भारत में बढ़ेगी सर्दी, पहाड़ पर बर्फबारी की आशंका

इंटरव्यू कैलेंडर नहीं आएगा

वहीं जानकारी के अनुसार आयोग ने अब यूपीएससी की तर्ज पर केवल परीक्षा कैलेंडर ही देना शुरू किया है। आयोग अब इंटरव्यू कैलेंडर जारी नहीं करेगा। वहीं परीक्षा कैलेंडर के दौरान भी काफी गेप रखा गया है। इसकी वजह है कि जो भी अन्य विभाग की डिमांड आएगी, उन्हें इन गेप के बीच में रखा जाएगा। नई भर्ती परीक्षाएं जोड़ दी जाएंगी। लेकिन फिलहाल जो पक्की परीक्षाएं है उन्हें ही रखा जाएगा।

मध्यप्रदेश MPPSC राज्य सेवा परीक्षा एमपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर राज्य वन सेवा परीक्षा
Advertisment