MPPSC के असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के रिजल्ट पर बड़ा खुलासा, आएगा या नहीं...जानें

MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी होने के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। अब इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
mppsc-assistant-professor-recruitment-2024
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 की प्रक्रिया चल रही है। इसके पहले चरण की परीक्षा 1 जून को और फिर 27 जुलाई को दूसरे चरण की परीक्षा हुई है। लेकिन 1 जून की परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी होने के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। इस मामले में अब बड़ा खुलासा उम्मीदवारों को निराश करने वाला ही है।

पीएससी अभी जारी नहीं करेगा रिजल्ट

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के रिजल्ट को लेकर अपडेट यह है कि यह रिजल्ट अभी होल्ड रहेगा। जी हां, आयोग ने साफ कर दिया है कि यह रिजल्ट अभी जारी नहीं किया जाएगा। इसकी वजह है जबलपुर हाईकोर्ट में इसी परीक्षा को लेकर चल रही आठ याचिकाएं। यह वह याचिकाएं हैं, जिनमें विविध कारणों से उम्मीदवारों ने परीक्षा में बैठने की सशर्त पात्रता हासिल की थी।

याचिकाकर्ताओं को किसी नियमों को लेकर आपत्तियां थीं, जिसमें आखिरी सेमेस्टर में होने के बाद भी परीक्षा नहीं देने का नियम व अन्य नियम प्रमुख थे। इस पर हाईकोर्ट जबलपुर की डबल बैंच ने याचिकाकर्ताओं के पक्ष में अंतरिम राहत दी थी और इसके चलते वे परीक्षा में बैठ सके।

ये खबर भी पढ़िए...MPPSC की भर्ती में देरी का कारण केवल 3 सदस्य, केरल, कर्नाटक जैसे राज्यों में सदस्य संख्या सुनकर चौंक जाएंगे

MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के रिजल्ट पर जानें क्या है अपडेट...

  • मप्र पीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 का रिजल्ट फिलहाल होल्ड रहेगा, जबलपुर हाईकोर्ट में लंबित याचिकाओं के कारण।

  • कोर्ट ने आदेश दिया था कि परीक्षा का रिजल्ट केवल कोर्ट की मंजूरी के बाद ही जारी किया जाएगा, जिससे पीएससी को रिजल्ट जारी करने से पहले कोर्ट से मंजूरी लेनी होगी।

  • आठ याचिकाएं विभिन्न उम्मीदवारों द्वारा दायर की गई थीं, जिनमें नियमों पर आपत्ति उठाई गई थी, खासकर अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को परीक्षा में बैठने की पात्रता से संबंधित।

  • जैसे मप्र राज्य सेवा परीक्षा मेंस 2025 में हाईकोर्ट के आदेश ने रोक लगाई थी, वैसे ही असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 में भी रिजल्ट पर रोक लग गई है।

  • 44,000 उम्मीदवारों ने 1 जून को हुए पहले चरण की परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 24,000 रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए...MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 में डिलीट प्रश्न के अंक का क्या होगा, हो गया साफ

हाईकोर्ट ने यह दिया था आदेश

हाईकोर्ट में लगी याचिकाएं 10296/25, 11151/25, 12287/25, 12302/25, 12559/25, 12814/25, 12817/25 और 12843/25 हैं। इन पर सुनवाई के बाद 4 अप्रैल 2025 में याचिकाकर्ताओं को तो डबल बैंच ने राहत दे दी, लेकिन साथ ही आदेश में एक लाइन लिखी थी कि- परीक्षा का रिजल्ट कोर्ट की मंजूरी के बाद ही जारी किया जाएगा। यानी साफ है कि रिजल्ट जारी करने के लिए आयोग को कोर्ट से मंजूरी लेना होगी। इन याचिकाओं में मप्र शासन, उच्च शिक्षा विभाग और पीएससी तीनों को ही पार्टी बनाया गया है।

अब आगे क्या होगा

यह मामला पीएससी की राज्य सेवा मेंस 2025 जैसा उलझ गया है, जिसमें हाईकोर्ट ने कोर्ट की मंजूरी के बिना आगे प्रक्रिया करने पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद अभी तक मेंस नहीं हो सकी है (इसमें 5 अगस्त को सुनवाई होगी)।

इस मामले में आयोग के ओएसडी डॉ. रविंद्र पंचभाई ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश में रिजल्ट जारी करने पर रोक है। इसके लिए आयोग और शासन हाईकोर्ट में आवेदन लगा रहे हैं, जिससे रिजल्ट पर लगी रोक हट सके और जिन याचिकाकर्ताओं ने अंतरिम राहत लेकर परीक्षा में बैठने की पात्रता ली थी, उस पर भी स्थिति साफ हो सकेगी।

ये खबर भी पढ़िए...MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 में डिलीट प्रश्न के अंक का क्या होगा, हो गया साफ

44 हजार आवेदन आए थे परीक्षा के लिए

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 में कुल 1930 पद हैं। पहले चरण के लिए 1 जून को कुल 44 हजार उम्मीदवारों के आवेदन थे। इसके लिए कुल 97 परीक्षा केंद्र इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में बने थे। इनमें ही 31 हजार 839 उम्मीदवारों के आवेदन थे, लेकिन इंदौर में केवल 14 हजार उम्मीदवार शामिल हुए और बाकी केंद्रों पर करीब नौ हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस तरह करीब 24 हजार उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती mppsc असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के रिजल्ट