/sootr/media/media_files/2025/07/23/mppsc-headquater-2025-07-23-12-46-10.jpg)
Photograph: (the sootr)
मप्र लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए हाल ही में पहले चरण की परीक्षा ली। इसमें पहले प्रोवीजनल आंसर की जारी हुई और इसमें आपत्तियों के बाद फाइनल आंसर की जारी हुई। इसमें कुछ विषयों में एक से लेकर दो-तीन प्रश्न तक डिलीट किए गए। इसके बाद से ही उम्मीदवारों के बीच असमंजस चल रहा है कि इन डिलीट प्रश्नों के अंक सभी को मिलेंगे, या इनके अंकों को ही कुल मूल्यांकन से कम किया जाएगा।
क्यों उठा था असमंजस
आयोग ने साल 20 नवंबर 2023 में एक पत्र जारी कर कहा था की आयोग यदि किसी प्रश्न को डिलीट करता है तो उसके अंक सभी उम्मीदवारों को आवंटित कर दिए जाएंगे और कुल पूर्णांक में कोई बदलाव नहीं होगा। यानी यदि किसी पेपर में 100 प्रश्न है और कुल पूर्णांक 200 है, यदि इसमें दो प्रश्न गलत होते हैं, तो इस नीति के तहत इनके कुल 4 अंक सभी उम्मीदवारों को आवंटित हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें..
दर्द हो रहा है... मुझे उठवा लीजिए सांसद जी कहकर फिर ट्रेंड में आ गईं लीला साहू
विधानसभा सत्र के बाद मध्य प्रदेश में बड़े स्तर पर होंगे IAS-IPS अफसरों के तबादले
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/23/mppsc-aadesh01-2025-07-23-12-29-26.jpeg)
मूल्यांकन कुल 200 अंक से ही होगा
वहीं पीएससी द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 के लिए जारी विज्ञापन शर्तों के पेज 8 के बिंदु 6 पर लिखा हुआ है कि यदि कोई प्रश्न डिलीट होता है तो उसके अंक कुल पूर्णांक में से कम कर दिए जाएंगे। यानी यदि किसी पेपर में 100 प्रश्न है और कुल पूर्णांक 200 है, यदि इसमें दो प्रश्न गलत होते हैं, तो इस नीति के तहत इनके कुल 4 अंक कूल पूर्णांक 200 में से कम कर दिए जाएंगे, यानी मूल्यांकन 196 अंकों से होगा।
यह भी पढ़ें..
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के 25 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम
सावन का महीना और कट जाएगी कर्मचारियों की सैलरी, मध्यप्रदेश में ई-अटेंडेंस ने फंसाया पेच
MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 से संबंधित प्रमुख बातें
|
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/23/mppsc-aadesh-2025-07-23-12-32-08.jpeg)
अब आयोग ने द सूत्र को बताया यह नीति रहेगी
अब आयोग ने इस संबंध में द सूत्र को 27 फरवरी 2025 को जारी एक पत्र का हवाला देकर कहा है कि उनकी 20 नवंबर 2023 में ही आई नीति ही मान्य है, जिसके तहत गलत प्रश्नों के अंक सभी को मिलेंगे यानी कुल पूर्णांक में कोई बदलाव नहीं होगा और उसी के आधार पर मूल्याकंन किया जाएगा। आयोग ने कहा कि इसमें किसी तरह का उलझन नहीं है और पहले 2023 में और फिर 27 फरवरी 2025 को जारी सूचना पत्र के अनुसार ही प्रश्नपत्रों का मूल्यांकन होगा।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩