/sootr/media/media_files/2025/05/24/qy1bRqYFqR6YmaCtCxSz.jpg)
मप्र हाईकोर्ट की छुट्टी लगने के साथ ही मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने रिजल्ट देना शुरू कर दिए हैं, जैसा कि द सूत्र ने बताया था। छुट्टी लगने के दिन ही सबसे पहले 20 मई को आयोग ने आईटीआई प्रिंसिपल व अन्य पदों के रिजल्ट जारी कर दिए थे। इसके बाद आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर 2022 भर्ती के कुछ विषयों के रिजल्ट दिए।
असिस्टेंट प्रोफेसर हिस्ट्री का भी आ गया रिजल्ट
फरवरी-मार्च में हिस्ट्री, हिंदी, अंग्रेज़ी व अन्य विषयों के इंटरव्यू आयोग कर चुका था लेकिन इसके रिजल्ट होल्ड हो गए थे। अब आयोग ने इसमें हिस्ट्री का भी रिजल्ट जारी कर दिया है। बाकी सभी रूके हुए विषयों के भी रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया की जा रही है।
खबर यह भी...MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 1 जून को समय पर ही होगी, हाईकोर्ट से याचिका भी हो गई खारिज
अब इनके भी आएंगे रिजल्ट
इसके बाद आयोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैंडलूम उम्मीदवारों के भी रिजल्ट का जारी करने की प्रक्रिया कर रहा है। इसी के साथ ही राज्य वन सेवा 2024 का भी रिजल्ट रूका हुआ है, इसे भी जारी किया जाएगा। यह सभी रिजल्ट लंबे समय से बने हुए रखे हैं, लेकिन हाईकोर्ट में परीक्षा नियम 2015 केस के चलते इन्हें होल्ड कर लिया गया था।
खबर यह भी...MPPSC ने रिजल्ट जारी करना किए शुरू, आईटीआई प्रिंसीपल व अन्य पदों की अंतिम चयन सूची जारी
उधर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती एक जून को
वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2024 का पहला चरण 1 जून को हो रहा है। इसे आगे बढ़ाने की मांग चल रही थी। इसके लिए हाईकोर्ट में याचिका लगी थी जिसे खारिज कर दिया गया। इसके बाद आयोग ने परीक्षा की तैयारी और तेज कर दी और एडमिट कार्ड भी अपलोड कर दिए हैं, यानी अब यह तय समय पर 1 जून को होने जा रही है।
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
MPPSC | mp high court mppsc | MP News | एमपी लोक सेवा आयोग