मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने अगली परीक्षाओं के लिए इंटरव्यू का संभावित शेड्यूल जारी ( MPPSC interview schedule ) कर दिया है। जैसा कि द सूत्र ने बताया था कि इंटरव्यू शेड्यूल पर काम चल रहा है और जल्द ही इसे जारी किया जाएगा। आयोग ने उनके द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं के संभावित इंटरव्यू का माह बता दिया है।
गर्भकाल…
मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
राज्य सेवा परीक्षाओं के इंटरव्यू
- राज्य सेवा परीक्षा 2022 के इंटरव्यू का मेन्स रिजल्ट आने के बाद तीन माह से इंतजार हो रहा था। इसके लिए दिसंबर-जनवरी की विंडो रखी गई है। यानी अभी करीब तीन माह का समय और है। इसमें अंतिम भर्ती रिजल्ट जनवरी अंत या फरवरी के पहले सप्ताह में ही होगी।
- वहीं राज्य सेवा परीक्षा 2023, जिसका मेन्स का रिजल्ट अभी छह माह में भी नहीं आया है, उसका इंटरव्यू मार्च-अप्रैल 2023 में संभावित रखा गया है। यानी मेन्स देने के एक साल बाद करीब इसके इंटरव्यू हो सकेंगे।
- राज्य वन सेवा 2023, जिसका रिजल्ट हाल ही में जारी हुआ है। उसके इंटरव्यू नवंबर-दिसंबर 2024 में प्रस्तावित है।
आईटीआई और ग्रामोद्योग पहले
जैसा द सूत्र ने बताया था कि पीएससी की प्राथमिकता पहले लंबे समय से अटके आईटीआई और ग्रामोद्योग के इंटरव्यू है। आयोग ने आईटीआई के लिए अक्टूबर- नवंबर 2024 का शेड्यूल तय किया है। वहीं ग्रामोद्याग सहायक संचालक (हथकरघा) के लिए अक्टूबर का माह रखा गया है। यह दोनों पीएससी 2022 के इंटरव्यू के पहले आयोग करा लेगा।
बाकी यह भी शेड्यूल
- ग्रंथपाल, क्रीडा अधिकारी 2022 के लिए मार्च 2025 तय हुआ है।
- चिकित्सा अधिकारी 2024 के लिए मार्च- अप्रैल 2025।
- विविध विशेषज्ञ शल्य क्रिया, शिशु रोग, स्त्री रोग, मेडिकल, रेडियोलाजी व अन्य के लिए नवंबर-दिसंबर 2024 रखा गया है।
- खनिज अधिकारी के लिए जनवरी-फरवरी 2025 तय हुआ है।
सैंपल उत्तर पुस्तिका जल्द होगी अपलोड
राज्य सेवा परीक्षा 2024 की मेंस 21 अक्टूबर से होना है, लेकिन अभी तक इसकी सैंपल उत्तर पुस्तिका नहीं डाली गई थी। इसे लेकर द सूत्र को खबर मिली है यह किसी भी दिन दो-तीन दिन के भीतर अपलोड कर दी जाएगी। उम्मीदवार इसके लिए लगातार इसलिए सवाल कर रहे हैं क्योंकि इस बार सिलेबस भी चेंज है तो उन्हें इस से क्लियर हो जाएगा कि किस तरह से आंसर लिखे जाने हैं ।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक