MPPSC राज्य वन सेवा, हैंडलूम, असिस्टेंट प्रोफेसर के रिजल्ट जारी करने में जुटा

मध्‍य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के उम्मीदवारों के लिए अंतिम रिजल्ट का इंतजार जारी है। राज्य वन सेवा 2024 परीक्षा में 12 पदों के लिए रिजल्ट जारी होने वाला है

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) की लगातार परीक्षाएं, इंटरव्यू चल रहे हैं। अब उम्मीदवारों को अंतिम रिजल्ट का इंतजार है। इसके पहले पीएससी को लेकर लगातार उम्मीदवारों के सवाल थे कि राज्य सेवा प्री 2025 प्री और राज्य सेवा 2024 की मेन्स का रिजल्ट कब आएगा और इस मामले में 'द सूत्र' सौ फीसदी सही साबित हुआ था। अब उम्मीदवारों को जिज्ञासा राज्य वन सेवा 2024 के अंतिम रिजल्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर में हिंदी, हिस्ट्री जैसे विषयों में हो चुके इंटरव्यू के रिजल्ट और हैंडलूम के रिजल्ट को लेकर अधिक क्वेरी है।

खबर यह भी...

MPPSC, अवैध फीस वसूली समेत इन मुद्दों पर आज जबलपुर हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

यह है रिजल्ट के हालात

  • राज्य वन सेवा 2024 परीक्षा में केवल 12 ही पद हैं। वहीं इसके लिए करीब 40 उम्मीदवारों के रिजल्ट हुए थे। यह रिजल्ट करीब 13 दिन पहले खत्म हो चुके हैं। इस बारे में जानकारी यही है कि रिजल्ट का काम पूरा हो गया है और इसी सप्ताह आयोग किसी भी दिन इसका रिजल्ट जारी करने की स्थिति में रहेगा। उल्लेखनीय है कि जहां 2024 में केवल 12 पद रहे और वहीं 2025 के लिए तो वन सेवा में कोई भर्ती ही नहीं निकली है।

  • सहायक संचालक हथकरघा यानी हैंडलूम के लिए भी 6 पदों के लिए अंतिम रिजल्ट आना है। इसके लिए पहले ही इंटरव्यू में लंबा समय लगा क्योंकि तकनीकी इश्यू थे। इसका विज्ञापन जून 2024 में आया और फिर जुलाई 2024 में लिखित परीक्षा हुई और हाल ही में इसमें 6 पदों के लिए 23 उम्मीदवारों के इंटरव्यू हुए। आयोग से मिली जानकारी के अनुसार यह रिजल्ट भी इसी सप्ताह किसी भी दिन जारी करने की तैयारी की जा रही है।

  • असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए भी कई पदों के लिए इंटरव्यू लगातार चल रहे हैं। जिनके इंटरव्यू हो चुके हैं, इनमें से कुछ के रिजल्ट इसी माह आयोग जारी करने की तैयारी कर रहा है जिसमें हिंदी, हिस्ट्री जैसे विषय भी हैं।

  • आईटीआई के लिए इंटरव्यू हो चुके हैं लेकिन इसके रिजल्ट नहीं आएंगे, क्योंकि इसमें हाईकोर्ट में केस लंबित है, इसमें संभावित सुनवाई अप्रैल माह में है। जब तक हाईकोर्ट से सीधे आदेश नहीं मिलेंगे, यह रिजल्ट जारी नहीं हो सकेंगे।

  • खबर यह भी...MPPSC प्रोफेसर-असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में महिलाओं के साथ भेदभाव, लास्ट डेट दो हफ्ते बढ़ाने HC का आदेश

    thesootr links

मध्य प्रदेश MP News राज्य वन सेवा का अंतिम रिजल्ट राज्य वन सेवा परीक्षा MPPSC एमपी लोक सेवा आयोग
Advertisment