INDORE. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (PSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 की मेन्स का रिजल्ट सात जून को जारी किया था। रिजल्ट जारी हुए दो माह बीत चुके हैं लेकिन अभी तक इसके इंटरव्यू कब होंगे इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। उधर 21 अक्टूबर से राज्य सेवा परीक्षा 2024 की मेंस होना है। ऐसे में उम्मीदवार असमंजस में हैं।
अभी क्या चल रही है स्थिति
पीएससी में कुछ दिन पहले तक इंटरव्यू (Interview) के लिए भराए गए फार्मों की स्क्रूटनी चल रही थी, जो पूरी हो चुकी है, लेकिन आयोग इसके उम्मीदवारों के इंटरव्यू के लिए विंडो नहीं ढूंढ सका है। क्योंकि कई परीक्षाओं के जिसमें पद कम है, उनके इंटरव्यू शेड्यूल किए जा रहे हैं। पीएससी 2022 (PSC 2022) की बात करें तो इसमें मूल रिजल्ट में 1286 व प्रोवीजनल रिजल्ट में 313, इस तरह कुल 1599 उम्मीद है जिनके इंटरव्यू किए जाने हैं। इनके इंटरव्यू प्रक्रिया में कम से कम 40 दिन का समय लगेगा।
ये खबर पढ़िए ...मूंग खरीदी में 20 करोड़ का फर्जीवाड़ा, 22 हजार क्विंटल हुई रिजेक्ट
अब कहां गया आयोग का शेड्यूल, जून में होना थे इंटरव्यू
अब बात करते हैं आयोग के खुद के घोषित शेड्यूल की। आयोग द्वारा संभावित साक्षात्कार का अक्टूबर 2023 में जो कैंलेडर घोषित किया गया था, इसमें राज्य सेवा 2022 के इंटरव्यू का शेड्यूल मई-जून 2024 रखा गया है, जो कब का बीत चुका है। वहीं इन्हीं शेड्यूल की दुहाई देकर पीएससी 2023 की मेंस, रिजल्ट के बाद दो महीने में ही करा चुका है और उम्मीदवारों को 90 दिन का भी समय नहीं मिला था। यही इकलौती मेन्स रही थी, जो जिसमें प्री और मेन्स के बीच इतना कम गेप मिला था। पीएससी ने तो राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए भी अगस्त में इटंरव्य शेड्यूल किए थे, जबकि अगस्त अंत या सितंबर पहले सप्ताह में तो मेन्स का रिजल्ट ही संभावित है, यानी 2023 के इंटव्यू तो वैसे ही साल के अंत से पहले होना ही नहीं है। यानी शेड्यूल पटरी से उतर चुका है।
ये खबर पढ़िए ...लाड़ली बहना योजना : मुख्यमंत्री मोहन यादव आज देंगे रक्षाबंधन का तोहफा
क्या कह रहा है आयोग
आयोग के ओएसडी डॉ. रविंद्र पंचभाई (OSD Dr. Ravindra Panchbhai) का कहना है कि इस पर काम चल रहा है और जल्द की शेड्यूल घोषित किया जाएगा। लेकिन शेड्यूल कब होगा यह अभी तक तय नहीं है। वहीं मेन्स अक्टूबर में होने पर आयोग का तर्क है कि इससे फर्क नहीं पड़ता, मेंस बीच में आने पर गेप दिया जाता है। इसलिए माना यही जा रहा है कि शेड्यूल ऐसा ही आएगा की इसमें मेंस बीच में आएगी ही, क्योंकि वैसे भी इंटरव्यू कम से कम 40 दिन तो चलेगा ही।
सबसे ज्यादा पद इसी परीक्षा में इसलिए उम्मीद ज्यादा
हाल के समय में राज्य सेवा परीक्षा 2019 को छोड़ दें जिसमें 571 पद थे को केवल यही परीक्षा है जिसमें इतने 457 पद है। साल 2024 की परीक्षा मे तो केवल 110 पद ही है। साल 2023 की परीक्षा में 229 पद है। इसके पहले 2020 की परीक्षा में 261 और 2021 में 290 पद थे। वहीं 87-13 फीसदी फार्मूले में वैसे ही पद होल्ड हो रहे हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक