New Update
/sootr/media/media_files/nQVIgHbRNs3ojHwFPZHt.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
राज्य सेवा परीक्षा 2022 मेन्स रिजल्ट : MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2022 मेन्स का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित हो गया है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने 7 जून को नतीजे घोषित किए हैं। मेन्स 2022 के लिए जनवरी 2024 में 8 से 13 तारीख तक परीक्षा आयोजित की गई थी। यह परीक्षा कुल 457 पदों के लिए थी जिसमें 87 फीसदी के तहत अंतिम रिजल्ट 1286 और13 फीसदी में कुल 313 के लिए जारी हुआ है। मेन्स की यह परीक्षा 8 से 13 जनवरी को हुई थी। 457 पदों को भरने के लिए एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन 21 मई, 2023 को दो पालियों में किया गया था। एमपी पीएससी प्रीलिम्स में कुल 10351 उम्मीदवार सफल हुए थे, जिन्हें मुख्य (मेंस) परीक्षा में बैठने के लिए योग्य घोषित किया गया है।