MPPSC ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए जारी की इंटरव्यू की तारीख, अब 2024 का इंतजार

मप्र लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू की तारीख घोषित कर दी है। यह जुलाई 2025 में आयोजित होगा। लंबे इंतजार के बाद यह शेड्यूल जारी किया गया है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
mppsc-state-service-exam-2023-interview

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. मप्र लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने लंबे समय के इंतजार के बाद राज्य सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू शेड्य़ूल की तारीख घोषित कर दी है। आयोग ने जैसे पूर्व में इंटरव्यू का शेड्यूल घोषित किया था, उसी के अनुसार यह इंटरव्यू घोषित किया गया। आयोग ने जुलाई 2025 का ही शेड्यूल घोषित हुआ था।

आयोग ने जारी की यह सूचना

आयोग द्वारा सूचना जारी की गई है कि 229 पदों के लिए राज्य सेवा परीक्षा 2023 की मेंस 11 से 16 मार्च 2024 में हुई थी और इसका रिजल्ट 30 दिसंबर 2024 को जारी किय गया। इसमें 87 फीसदी मूल रिजल्ट के तहत 659 और प्रोवीजनल रिजल्ट 13 फीसदी पदों के लिए 141 उम्मीदवार चयनित हुए। कुल 800 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए पात्र घोषित किया गया था। इनके इटंरव्यू 7 जुलाई से आय़ोजित होंगे। इसके लिए एडमिट कार्ड साक्षात्कार दिवस से 21 दिन पहले डाउनलोड किए जा सकेंगे।

अब इंतजार राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए

उम्मीद का जी रही है कि यह इंटरव्यू जुलाई अंत में ही खत्म हो जाएंगे और इसके बाद जैसा कि आय़ोग ने घोषित किया हुआ है उसके तहत अगस्त 2025 में राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए इंटरव्यू आय़ोजित हो सकते हैं। इसका रिजल्ट पांच मार्च 2025 को जारी किया गया था। इसमें केवल 110 पद ही है, जिसमें इंटरव्यू के लिए मूल रिजल्ट 87 फीसदी में 306 उम्मीदवार और 13 फीसदी के लिए 33 उम्मीदवारों को पास घोषित किया गया था।

ये भी पढ़ें... 

कमलेश्वर डोडियार का बड़ा बयान-विजय शाह आदिवासी, इसलिए हो रहे टारगेट

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया ऑपरेशन सिंदूर का राज, खोली पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल

18 राज्यों की 2.5 लाख छात्राओं के लिए खुशखबरी, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन देगा स्कॉलरशिप

MPPSC असिस्टेंट प्रोफेसर 2022 के रिजल्ट रुके, 2024 की भर्ती परीक्षा बढ़ाने की मांग, आयोग का ये जवाब

मप्र लोक सेवा आयोग Indore MPPSC इंटरव्यू