BSF की भर्ती में निकला मुन्नाभाई, अपनी जगह दूसरे से दिलवाई परीक्षा, सिलेक्ट भी हुआ

बीएसएफ में आरक्षक जीडी भर्ती प्रक्रिया हुई। इसमें आगरा जिले की तहसील बेह के लदुआपुरा गांव के निवासी अंगद पिता नत्थीलाल ने यह कांड किया। उसने अपने ही गांव के पवन कुमार पिता सत्यनाम सिंह को इस परीक्षा में शामिल कराया। 

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
BSF recruitmentMunnabhai
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Indore. नौकरी, भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वालों ने अब बीएसएफ को भी नहीं छोडा। एक उम्मीदवार ने बीएसएफ की परीक्षा अपनी जगह परिचित से दिलवा दी और उसने लिखित परीक्षा व फिजिकल परीक्षा पास भी कर ली और सिलेक्ट भी हो गया, लेकिन एक जगह आकर वह पकड़ा गया। 

ESB जेल, वनरक्षक भर्ती परीक्षा में 101.66 अंक आने का मुद्दा पहुंचा HC

इस परीक्षा में यह किया खेल 

बीएसएफ में आरक्षक जीडी भर्ती प्रक्रिया हुई। इसमें आगरा जिले की तहसील बेह के लदुआपुरा गांव के निवासी अंगद पिता नत्थीलाल ने यह कांड किया। उसने अपने ही गांव के पवन कुमार पिता सत्यनाम सिंह को इस परीक्षा में शामिल कराया और उसी से लिखित परीक्षा और फिजिकल परीक्षा दिलवाई। 

मुन्नाभाई

ESB जेल, वनरक्षक भर्ती परीक्षा में 101.66 अंक आने का मुद्दा पहुंचा HC

इस तरह पकड़ा गया

एरोड्र्म थाने में लिखी गई एफआईआर में है कि BSF में आरक्षक जीडी भर्ती प्रक्रिया के दौरान आरोपी अंगद ने अपने परिचित पवन कुमार पात सत्यनाम सिंह निवासी लदुआपुरा पानीहाट तहसील बेह जिला आगरा  को अपने स्थान पर लिकित परीक्षा में शामिल कराया। यहां उसका बायोमेट्रिक में अंगूठा निशान व फोटो लिया गया। 30 जनवरी को जब अंगद पिता नत्थीलाल नियुक्ति प्रक्रिया के लिए एसटीसी बीएसएफ कैंपस में आया तब उसका बायोमैट्रिक के दौरान अंगूठा निशान बाये हाथ का व फोटो मिलान करने पर अलग पाए गए। अंगद ने पूछताछ में स्वीकारा कि मेरे स्थान पर पवन कुमार के द्वारा लिखित व शारीरिक मामपदंड परीक्षा दी गई।

Budget 2025 : कैंसर की दवाएं होंगी सस्ती, 200 कैंसर सेंटर भी बनाए जाएंगे

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

बीएसएफ के मनोज कुमार निरीक्षक की शिकायत पर अंगद पिता नत्थीलाल निवासी आगरा पर एरोड्रम थाने पर 318(4), 336(3), 340(1), व 340(2) की बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज किया गया।

केंद्रीय बजट 2025 पर देश के बड़े नेताओं की क्या है राय, जानें इस लेख में..

इंदौर न्यूज मध्य प्रदेश BSF मुन्नाभाई बनकर परीक्षा दी भर्ती एमपी हिंदी न्यूज मुन्नाभाई