/sootr/media/media_files/7WZ1LRzuncopMuSI3LbY.jpg)
मध्य प्रदेश के दमोह जिले के बांसा तारखेडा गांव तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते एक होमगार्ड सहित तीन लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक मृतकों में पिता होमगार्ड सैनिक रमेश पिता रामगोपाल विश्वकर्मा उम्र 50 साल, भतीजा विक्की पुत्र रवि विश्वकर्मा उम्र 24 साल, पुत्र उम्मू उर्फ उमेश पुत्र रमेश विश्वकर्मा 23 साल बताए गए हैं।
ये खबर भी पढ़िए...जिन पर थी पहरे की जिम्मेदारी, वहीं सेंट्रल जेल में पहुंचा रहे थे नशा
पारिवारिक विवाद का मामला
SP श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि दो परिवारों के बीच विवाद चल रहा है। कुछ दिन पहले भी विश्वकर्मा परिवारों के बीच विवाद हुआ था। आज आरोपियों ने होमगार्ड जवान रमेश विश्वकर्मा को समझौता करने के लिए परिवार के ही एक अन्य व्यक्ति के घर पर बुलाया, लेकिन यहां विवाद बढ़ गया। आरोपी ने धारदार हथियार से रमेश का गला काट दिया। जिस वक्त यह घटना हुई, तब रमेश के दोनों बेटे उमेश और विक्की दमोह जा रहे थे। तभी आरोपियों ने उनको बीचे सड़क पर रोका और गोली मार दी। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
ये खबर भी पढ़िए...स्लीपर कोच के साथ दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, मुंबई-दिल्ली से भोपाल को जोड़ेगी
घटना के बाद से आरोपी फरार
हत्या में शामिल अपराधी घटना के बाद फरार हो गए। घटना की जानकारी लगते घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा सहित थाना प्रभारी एवं अनेक पुलिस बल पहुंचा। हालांकि पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़िए...ब्यूटी पार्लर में तैयार होने आई दुल्हन की सिरफिरे आशिक ने की हत्या, फरार
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक