/sootr/media/media_files/MhlPOvmJ8DRzh2nvp0RE.jpg)
मध्य प्रदेश के दतिया जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां ब्यूटी पार्लर में तैयार होने आई दुल्हन को एक युवक ने गोली मार दी।
पुलिस के अनुसार आरोपी ने एकतरफा प्यार में इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी अभी फरार है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शादी की तैयारियों में जुटे परिजनों में कोहराम मच गया है।
एकतरफा प्यार में ब्यूटी पॉर्लर में घुस दुल्हन की हत्या
जानकारी के मुताबिक झांसी के सीपीरी बाजार में रहने वाले राजकुमार अहिरवार की 20 वर्षीय बेटी काजल की शादी रविवार को थी। शाम करीब पांच बजे काजल अपनी चचेरी बहनों के साथ तैयार होने निशा गार्डन के बगल में स्थित ब्यूटी पार्लर गई थी।
ब्यूटी पार्लर में लाइट न होने से वह लाइट आने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान काजल के गांव में उनके पड़ोस में रहने वाला दीपक वहां पहुंच गया। उसने काजल को साथ चलने के लिए कहा, लेकिन दुल्हन ने मना कर दिया।
तुम मेरी नहीं हुई तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा...
दीपक ने कहा कि तुम मेरी नहीं हो सकी तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा। इसके बाद उसने कट्टे से दुल्हन काजल के सीने में दो गोली उतार दी। घटना को अंदाज देने के बाद आरोपी फरार हो गया। परिजन काजक को तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपी पर केस दर्ज
पुलिस ने आरोपी दीपक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। दीपक को गिरफ्तार करने के लिए 2 पुलिस टीमें दतिया भेजी गई हैं।
thesootr links
One sided love bride Murder | bride Murder beauty parlor | Datia news