MP News: 6 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, फिर हत्या कर नहर में फेंका शव

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से एक दिल देहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 6 साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ कथित तौर पर रेप करने का मामला सामने आया है। जानें क्या है पूरा मामला इस लेख में...

author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
marmadapuram 6 year old girl rape case

marmadapuram 6 year old girl rape case

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां सिवनी मालवा क्षेत्र में एक 6 साल की बच्ची को किडनैप कर उसके साथ कथित तौर पर रेप करने का मामला सामने आया है। बच्ची के साथ ज्यादती करने के बाद आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। शुक्रवार को एक पुलिसकर्मी ने यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार रात को हुई है और आरोपी अजय धुर्वे को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान इंस्पेक्टर अनूप उइके ने कहा, धुर्वे बच्ची के परिवार का जानने वाला है। आरोपी उस समय घर में घुसा जब बच्ची और उसके परिवार वाले सो रहे थे। इसी मौके का फायदा उठाकर उसने बच्ची को किडनैप किया और फिर रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी। 

रेपिस्ट के बच्चे को जन्म देना मजबूरी नहीं...नाबालिग का होगा अबॉर्शन

बच्ची से पहले रेप, फिर हत्या

मासूम बच्ची की गला घोंटकर हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को सुबह-सुबह नहर के पास एक सुनसान जगह पर फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस बीच बच्ची के परिवार वालें ने अपने घर के पास एक चौराहे पर विरोध-प्रदर्शन कर अजय धुर्वे को फांसी की सजा देने की मांग की है। मामले को लेकर जांच फिलहाल जारी है।

रायपुर में मां और नाबालिग बेटी की बेरहमी से हत्या , रेप की आशंका

राजधानी में अपराधों में 3% की कमी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में साल 2023 की तुलना में 2024 में अपराधों में 3% की कमी आई है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, 2023 में 14 हजार 351 गंभीर अपराध दर्ज हुए थे, जबकि 2024 में यह आंकड़ा घटकर 13 हजार 988 हो गया है और 363 गंभीर अपराध कम हुए हैं। 

मेले से लौट रही युवती को बनाया गया बंधक, दोस्त के सामने किया गैंगरेप

महिलाओं की हत्या के मामलों में बढ़ोतरी

महिलाओं की हत्या के मामले 57% बढ़े हैं और दहेज हत्या के मामलों में भी रिकॉर्ड 86% का इजाफा हुआ है। हत्या के मामलों में 3% और अपहरण के मामलों में भी 16% की बढ़त दर्ज की गई है। यह आंकड़े काफी चिंताजनक हैं।

दोस्ती में दिया धोखा, घुमाने के बहाने दोस्त ने किया नाबालिग से रेप

पुलिस कमिश्नर का बयान

पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा कि कुल मिलाकर अपराधों में कमी आई है, लेकिन कुछ अपराध ऐसे हैं जो कम नहीं हुए हैं। इन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और इन्हें रोकने के लिए बेहतर प्रयास किए जाएंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मध्य प्रदेश crime news नर्मदापुरम बच्ची से रेप सिवनी न्यूज मध्य प्रदेश समाचार