मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां सिवनी मालवा क्षेत्र में एक 6 साल की बच्ची को किडनैप कर उसके साथ कथित तौर पर रेप करने का मामला सामने आया है। बच्ची के साथ ज्यादती करने के बाद आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। शुक्रवार को एक पुलिसकर्मी ने यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार रात को हुई है और आरोपी अजय धुर्वे को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान इंस्पेक्टर अनूप उइके ने कहा, धुर्वे बच्ची के परिवार का जानने वाला है। आरोपी उस समय घर में घुसा जब बच्ची और उसके परिवार वाले सो रहे थे। इसी मौके का फायदा उठाकर उसने बच्ची को किडनैप किया और फिर रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी।
बच्ची से पहले रेप, फिर हत्या
मासूम बच्ची की गला घोंटकर हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को सुबह-सुबह नहर के पास एक सुनसान जगह पर फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस बीच बच्ची के परिवार वालें ने अपने घर के पास एक चौराहे पर विरोध-प्रदर्शन कर अजय धुर्वे को फांसी की सजा देने की मांग की है। मामले को लेकर जांच फिलहाल जारी है।
राजधानी में अपराधों में 3% की कमी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में साल 2023 की तुलना में 2024 में अपराधों में 3% की कमी आई है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, 2023 में 14 हजार 351 गंभीर अपराध दर्ज हुए थे, जबकि 2024 में यह आंकड़ा घटकर 13 हजार 988 हो गया है और 363 गंभीर अपराध कम हुए हैं।
महिलाओं की हत्या के मामलों में बढ़ोतरी
महिलाओं की हत्या के मामले 57% बढ़े हैं और दहेज हत्या के मामलों में भी रिकॉर्ड 86% का इजाफा हुआ है। हत्या के मामलों में 3% और अपहरण के मामलों में भी 16% की बढ़त दर्ज की गई है। यह आंकड़े काफी चिंताजनक हैं।
पुलिस कमिश्नर का बयान
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा कि कुल मिलाकर अपराधों में कमी आई है, लेकिन कुछ अपराध ऐसे हैं जो कम नहीं हुए हैं। इन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और इन्हें रोकने के लिए बेहतर प्रयास किए जाएंगे।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें