रायपुर में मां और नाबालिग बेटी की बेरहमी से हत्या , रेप की आशंका

रायपुर में मां-बेटी की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। नए साल के दिन 14 साल की बच्ची की लाश नाले में मिली थी। अब ठीक एक दिन बाद उसकी मां का शव मिला है।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Mother daughter murdered in Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Mother and daughter murdered in Raipur : रायपुर में मां-बेटी की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। नए साल के दिन 14 साल की बच्ची की लाश नाले में मिली थी। अब ठीक एक दिन बाद उसकी मां का शव मिला है। बच्ची की लाश मिलने के बाद जब पुलिस ने छानबीन शुरू कर उसके घर पहुंची तो घर पर ही उसकी मां की मौत के बारे में पता चला।

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा

पुलिस को हत्या किए जाने के सबूत मिले हैं। इन्हें किसने मारा और हत्या के क्या कारण थे, इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है। इस मामले में रेप की भी आशंका जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि रायपुर में बीते 2 दिनों में 5 मर्डर हुए हैं।

धरसींवा पुलिस स्टेशन एरिया में मिला शव

बुधवार को 14 साल की लड़की की लाश खमतराई थाना इलाके के एक नाले में पड़ी मिली थी। गुरुवार को उसकी मां की लाश धरसींवा पुलिस स्टेशन एरिया में मिली है। दोनों ही थानों की टीम इस केस की जांच कर रही है।

2 दिनों तक छत्तीसगढ़ में चलेगी शीतलहर, कई जिलों में होगी बारिश

खून के छींटे जमीन और दीवार पर मिले

रायपुर-बिलासपुर हाईवे से लगी एक बस्ती में 14 साल की बच्ची और उसकी मां रहती थी। महिला के पति की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है। 

मौके पर खून के छींटे जमीन और दीवार पर मिले हैं। जांच टीम के अधिकारियों ने बताया कि धारदार हथियार या भारी चीज से पीटकर महिला को मारा गया होगा। बेटी की हत्या कैसे की गई इसकी जांच जारी है। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

नक्सलियों का गढ़ देखने पहुंचे लाखों पर्यटक,लाल आतंक का खत्म हो रहा खौफ

करीबी पर हत्या का शक, रेप की भी आशंका

घटना की खबर मिलते ही मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। कुछ सुराग जुटाए गए हैं, पुलिस महिला के घर आने जाने वालों के बारे में जानकारी जुटा रही है। मोहल्ले में चर्चा है कि किसी परिचित ने ही इस वारदात को अंजाम दिया होगा। महिला और बेटी मुस्लिम समुदाय से थी। पुलिस को इस घटना में रेप किए जाने की भी आशंका है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मां-बेटी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

Instagram पर लाइव आकर लड़की ने लगा ली फांसी... BF से हुआ था ब्रेकअप

Raipur Crime News cg news in hindi रायपुर क्राइम न्यूज cg news hindi cg news update cg news live chhattisgarh crime news CG News cg news today छत्तीसगढ़ क्राइम न्यूज cg news live news