नक्सलियों का गढ़ देखने पहुंचे लाखों पर्यटक,लाल आतंक का खत्म हो रहा खौफ

Chitrakote Bastar tourist place : चित्रकोट जलप्रपता में 30 दिसंबर तक करीब 9 लाख पर्यटक पहुंचे। इनमें 169 विदेशी भी शामिल थे। यह बस्तर का इकलौता स्थल है, जहां इतनी बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आए हैं।

author-image
Marut raj
New Update
Chitrakote Bastar tourist place the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chitrakote Bastar tourist place : कभी लाल आतंक यानी नक्सलियों के गढ़ रहे बस्तर की फिजा बदल रही है। बस्तर के चित्रकोट को देखने के लिए लाखों पर्यटक पहुंच रहे हैं। यही नहीं नई साल यानी 2025 का जश्न मनाने के लिए ही करीब एक लाख पर्यटक चित्रकोट पहुंचे। याद रहे चित्रकोट वही इलाना है, जहां कभी नक्सलियों ने बम लगाकर पूरी पुलिस चौकी को ही उड़ा दिया था। श्

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा

हर महीने आ रहे 80 हजार पर्यटक

बस्तर हरियाली और जल प्रपात-झरने यानी वाटर फॉल के लिए प्रसिद्ध है। हरियाली की गोद में लिपटे बस्तर की खूबसूरती हमेशा से ही पर्यटकों को आकर्षित करती रही है। कालांतर में इस इलाके में नक्सलियों ने अपने पैर पसार लिए। धीरे- धीरे ये पूरा इलाक ही नक्सलियों का गढ़ बन गया। सरकार की लगातार चल रही मुहिम का असर है कि नक्सलियों की पकड़ इस इलाके में कमजोर होती जा रही है।

Instagram पर लाइव आकर लड़की ने लगा ली फांसी... BF से हुआ था ब्रेकअप

जैसे- जैसे नक्सलियों का खात्मा हो रहा है, इस इलाके में पर्यटकों ने रुख करना शुरू कर दिया है। इनमें देशी और विदेशी, दोनों ही पर्यटक शामिल हैं। अब लोग इस इलाके में जाने से घबराते नहीं हैं।

MLA कवासी लखमा पर कसा शिकंजा, आज पेश नहीं हुए तो गिरफ्तार कर सकती ED

जानकारी के अनुसार साल 2024 में 9 लाख पर्यटक पहुंचे यानी कि हर महीने औसत 80 हजार पर्यटक चित्रकोट पहुंचे। इतनी बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से यहां सुविधाओं का विस्तार हुआ और लोगों के मन में लाल आंतक का जो डर बना था वह दूर हो गया।

169 विदेशी पर्यटक भी आए

चित्रकोट जलप्रपता में 30 दिसंबर तक करीब 9 लाख पर्यटक पहुंचे। इनमें 169 विदेशी भी शामिल थे। यह बस्तर का इकलौता स्थल है, जहां इतनी बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आए हैं। स्थानीय लोगों को होम स्टे, पार्किंग के जिरये रोजगार मिल रहा है। चित्रकोट के आसपास ढाबा, होटल, कैफे और छोटी दुकानों के जरिए लोग रोजगार कर रहे हैं। इसके अलावा जगदलपुर में होटल और गाड़ियों को किराए पर चलाने वाले लोगों को भी रोजगार मिल रहा है।

सरगुजा में धंसी खदान, मलबे के नीचे दबे लोग... 2 की मौत

FAQ

चित्रकोट बस्तर में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि का मुख्य कारण क्या है ?
चित्रकोट बस्तर में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि का मुख्य कारण नक्सलियों के प्रभाव में कमी और सरकार की लगातार चल रही मुहिम है। जैसे-जैसे नक्सलियों का खात्मा हुआ, पर्यटकों ने इस क्षेत्र में आना शुरू किया। अब लोग इस क्षेत्र में यात्रा करने से डरते नहीं हैं।
2024 में चित्रकोट में कितने पर्यटक आए और औसतन हर महीने कितने पर्यटक पहुंचते हैं ?
2024 में चित्रकोट में कुल 9 लाख पर्यटक पहुंचे, यानी हर महीने औसतन 80 हजार पर्यटक चित्रकोट पहुंचे।
चित्रकोट क्षेत्र में पर्यटकों के आने से स्थानीय लोगों को किस प्रकार के रोजगार के अवसर मिल रहे हैं ?
चित्रकोट क्षेत्र में पर्यटकों के आने से स्थानीय लोगों को होम स्टे, पार्किंग, ढाबा, होटल, कैफे, और छोटी दुकानों के माध्यम से रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। इसके अलावा जगदलपुर में होटल और गाड़ियों को किराए पर देने वाले लोगों को भी रोजगार प्राप्त हो रहा है।

 

cg news hindi naxals encounter छत्तीसगढ़ नक्सली इलाका Chitrakoot cg news update चित्रकोट जलप्रपात Naxals चित्रकोट cg news in hindi बस्तर न्यूज इन हिंदी छत्तीसगढ़ नक्सली Bastar News in Hindi चित्रकोट वाटर फॉल cg news live CG News cg news today बस्तर न्यूज cg news live news