सरगुजा में धंसी खदान, मलबे के नीचे दबे लोग... 2 की मौत

छत्तीसगढ़ के सरगुजा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खदान के धंसने से दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों खदान की गुफा के अंदर घुसकर ग्रामीण मिट्टी की खुदाई कर रहे थे।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Mine collapsed in Surguja people buried under rubble 2 dead
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के सरगुजा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खदान के धंसने से दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि खदान की गुफा के अंदर घुसकर ग्रामीण मिट्टी की खुदाई कर रहे थे तभी, खदान धंसने लगी। इस घटना में दोनों ग्रामीण मलबे में दब गई। जब तक दोनों को बाहर निकाला गया, तब तक दोनों ग्रामीणों की मौत हो चुकी थी। 

भूपेश बघेल पर बढ़ा संकट, आबकारी मंत्री रहे लखमा के घर ED का छापा


यह पूरा मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है। जमदरा गांव के निवासी हीरामन यादव अपने साथी शिवा यादव के साथ गांव से करीब एक किलोमीटर दूर छुई खदान में छुई मिट्टी लेने के लिए गए थे। दोनों छुई मिट्टी निकालने के लिए बने सुरंग के अंदर घुसकर छुई मिट्टी निकाल रहे थे। छुई मिट्टी निकालने के दौरान खदान का ऊपरी हिस्सा धंस गया और दोनों ग्रामीण मलबे में दब गए।

कांग्रेस के लिए अच्छी खबर, घर वापसी के लिए नेताओं की लंबी लाइन

 थम चुकी थीं थी सांसें

खदान को धंसता देख पास में मौजूद लोगों ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने मलबा हटाया और दोनों ग्रामीणों को बाहर निकाला। बाहर निकालने के बाद ग्रामीणों ने देखा कि दोनों की मौत हो चुकी है। इसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मामले में पुलिस ने दोनों ग्रामीणों का शव बरामद का पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। 

कांग्रेस के पुराने दिन फिर आएंगे वापस, बस ये मान जाएं तो...

छुई मिट्टी की खदान में अक्सर होती है दुर्घटना

बता दें कि इस खदान में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। छुई मिट्टी कमजोर होने की वजह से इनकी खदानों में आए दिन हादसे होते रहते हैं। इस मिट्टी का प्रयोग सरगुजा के लोग घरों की पुताई करने के लिए उपयोग करते हैं।

छत्तीसगढ़ में श्रीगणपति महायज्ञ, सुख-समृद्धि और उन्नति का बनेगा योग

cg news in hindi Sarguja chhattisgarh news update cg news update CG News Chhattisgarh news today cg news today Sarguja News Chhattisgarh News