बीआरडी नर्सिंग कॉलेज : मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में CBI जांच रही दस्तावेज, करा रही वीडियोग्राफी

मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम के बीआरडी नर्सिंग कॉलेज की सीबीआई जांच मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हो रही है। इसकी वीडियोग्राफी कराई जा रही है। भोपाल के सीबीआई जांच दल के कुछ सदस्य इटारसी के दुबे हॉस्पिटल पहुंचे हैं...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बीआरडी नर्सिंग कॉलेज : मध्यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामले में सूटेबल कॉलेजों की दोबारा जांच कराई जा रही है। नर्मदापुरम के पवारखेड़ा में स्थित बीआरडी नर्सिंग कालेज में भी गुरुवार, 20 जून को CBI का जांच दल पहुंचा। सुबह 11 बजे से दल कॉलेज में दस्तावेज खंगाल रही। सीबीआई की पूरी जांच मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हो रही है। इसकी पूरी वीडियोग्राफी कराई जा रही है। भोपाल से आए सीबीआई के जांच दल के कुछ सदस्य इटारसी के दुबे हॉस्पिटल पहुंचा हुआ है। देर शाम तक जांच चलने की संभावना है।

कोर्ट ने दिए कॉलेजों की दोबारा CBI जांच के आदेश

हाईकोर्ट में एडवोकेट ने दलील दी कि भ्रष्ट अधिकारियों के कारण पूरी जांच प्रक्रिया दूषित हो गई है। इससे सूटेबल कॉलेज संदेह के घेरे में है। कोर्ट ने निर्देश दिए है कि सभी सूटेबल कॉलेजों की सीबीआई द्वारा दोबारा जांच की जाएगी। इस जांच प्रक्रिया में संबंधित जिले के न्यायिक मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहेंगे। पूरी जांच की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। इसके साथ ही कोर्ट ने नर्सिंग के नए सत्र को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसमें मान्यता देने की अनुमति दी गई है। नए सत्र के लिए पूर्व में बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन करते हुए छात्रों को एंट्रेंस एग्जाम के बाद प्रवेश देने के लिए कहा गया है।

ये खबर भी पढ़ें...

मां ने मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया तो बच्ची ने घर में लगा ली फांसी

सीबीआई अफसर भी रिश्वत लेते हो चुके हैं गिरफ्तार

नर्सिंग कालेज फर्जीवाड़े की जांच करने वाली सीबीआई की टीम के कुछ अफसर भोपाल में रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए गए थे। बताया गया कि इन अफसरों ने पैसे लेकर अनसुटेबल कॉलेजों को भी सूटेबल कैटेगरी में शामिल करने गड़बड़ी की है। इसके बाद इस घोटाले के व्हिसिल ब्लोअर एडवोकेट विशाल बघेल ने हाईकोर्ट में आवेदन देकर फिर से जांच की मांग की थी।

नर्मदापुरम नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा बीआरडी नर्सिंग कॉलेज सूटेबल कॉलेजों की दोबारा जांच