जैन संतों को बदमाशों ने किया लहू लुहान, आक्रोशित समाज ने किया नगर बंद

नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में रविवार रात एक बड़ी घटना घटी, जहां तीन जैन मुनियों पर छह बदमाशों ने हमला कर दिया। ये मुनि सिंगोली मार्ग स्थित हनुमान मंदिर में विश्राम कर रहे थे।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
MP NEWS jain sant attack neemach
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सिराज खान@नीमच

नीमच में सिंगोली तहसील में रविवार को तीन जैन संतों के साथ मारपीट की गई। संत बालाजी मंदिर में विश्राम कर रहे थे, तभी शराब के नशे में धुत छह युवक वहां पहुंचे और संतों से पैसे मांगने लगे। जब संतों ने कहा कि उनके पास पैसे नहीं हैं, तो आरोपियों ने लाठियों से हमला कर संतों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घटना से जैन समाज में आक्रोश 

जैन समाज को जब घटना की जानकारी मिली, तो भारी आक्रोश फैल गया। विरोध में जैन समाज ने सिंगोली नगर को सोमवार को पूरी तरह बंद कर दिया। समाज के लोगों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताया। नगर में आज यानी सोमवार को बाजार, प्रतिष्ठान और यातायात बंद है। 

बाइक सवार से मांगी मदद

संत शैलेष मुनि जी, बलभद्र मुनि जी और मुनींद्र मुनि जी सिंगोली से नीमच की ओर विहार पर थे और मंदिर में ठहरे हुए थे।रविवार रात में तीन बाइक से आए छह बदमाशों ने पहले मंदिर के सामने शराब पी और फिर संतों से पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने हमला कर दिया। जान बचाने के लिए एक संत सड़क की ओर भागे और एक बाइक सवार से समाजजनों को फोन करने को कहा। समाज के लोगों के पहुंचते ही चार हमलावर भाग निकले।

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी-कलेक्टर

कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और एसपी अंकित जायसवाल सिंगोली पहुंचे और घायल जैन संतों का हालचाल जाना। उन्होंने जैन समुदाय को भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे

6 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी राजस्थान के पास के गांव के रहने वाले हैं। एसपी अंकित जायसवाल ने कहा कि मामला गंभीर है, सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई जारी है

अस्पताल में इलाज से इनकार

घायल संतों को सिंगोली अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जैन परंपरा के चलते रात में उन्होंने इलाज नहीं करवाया। सोमवार सुबह जैन स्थानक भवन में उपचार शुरू किया गया। एक संत को सिर में गंभीर चोट आई है। घटना की जानकारी पर एसपी अंकित जायसवाल, कलेक्टर हिमांशु चंद्र, एसडीओपी निकिता सिंह और विधायक ओमप्रकाश सखलेचा मौके पर पहुंचे।

जैन समाज ने जताया रोष

जैन समाज ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। समाज के प्रदीप जैन ने कहा कि संतों के साथ न केवल मारपीट की गई बल्कि उनके वस्त्र भी फाड़े गए। गांववालों ने भी थाने पहुंचकर नाराजगी जताई और कहा कि इससे गांव की छवि धूमिल हो रही है।

विधायक ने बताया अमानवीय कृत्य

जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने इसे अहिंसा और मानवीय मूल्यों के खिलाफ बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। जैन धर्म हमें करुणा, सहिष्णुता और सम्मान सिखाता है, और इस तरह की हिंसक घटनाएं हमारे उन आदर्शों को ठेस पहुंचाती हैं।

यह भी पढ़ें: विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष इस फॉर्च्यूनर कार से गए थे, विधायक लिखा, पुलिस को नहीं दिखी

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे के काफिले में शामिल लाल बत्ती कार को पुलिस ने किया जप्त

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News नाराज जैन संतों की हुंकार हमला नीमच neemach