/sootr/media/media_files/2025/04/14/dXlBVe2diZ0MckmRgNK2.jpg)
सिराज खान@नीमच
नीमच में सिंगोली तहसील में रविवार को तीन जैन संतों के साथ मारपीट की गई। संत बालाजी मंदिर में विश्राम कर रहे थे, तभी शराब के नशे में धुत छह युवक वहां पहुंचे और संतों से पैसे मांगने लगे। जब संतों ने कहा कि उनके पास पैसे नहीं हैं, तो आरोपियों ने लाठियों से हमला कर संतों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना से जैन समाज में आक्रोश
जैन समाज को जब घटना की जानकारी मिली, तो भारी आक्रोश फैल गया। विरोध में जैन समाज ने सिंगोली नगर को सोमवार को पूरी तरह बंद कर दिया। समाज के लोगों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताया। नगर में आज यानी सोमवार को बाजार, प्रतिष्ठान और यातायात बंद है।
बाइक सवार से मांगी मदद
संत शैलेष मुनि जी, बलभद्र मुनि जी और मुनींद्र मुनि जी सिंगोली से नीमच की ओर विहार पर थे और मंदिर में ठहरे हुए थे।रविवार रात में तीन बाइक से आए छह बदमाशों ने पहले मंदिर के सामने शराब पी और फिर संतों से पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने हमला कर दिया। जान बचाने के लिए एक संत सड़क की ओर भागे और एक बाइक सवार से समाजजनों को फोन करने को कहा। समाज के लोगों के पहुंचते ही चार हमलावर भाग निकले।
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी-कलेक्टर
कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और एसपी अंकित जायसवाल सिंगोली पहुंचे और घायल जैन संतों का हालचाल जाना। उन्होंने जैन समुदाय को भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे
6 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी राजस्थान के पास के गांव के रहने वाले हैं। एसपी अंकित जायसवाल ने कहा कि मामला गंभीर है, सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई जारी है
अस्पताल में इलाज से इनकार
घायल संतों को सिंगोली अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जैन परंपरा के चलते रात में उन्होंने इलाज नहीं करवाया। सोमवार सुबह जैन स्थानक भवन में उपचार शुरू किया गया। एक संत को सिर में गंभीर चोट आई है। घटना की जानकारी पर एसपी अंकित जायसवाल, कलेक्टर हिमांशु चंद्र, एसडीओपी निकिता सिंह और विधायक ओमप्रकाश सखलेचा मौके पर पहुंचे।
जैन समाज ने जताया रोष
जैन समाज ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। समाज के प्रदीप जैन ने कहा कि संतों के साथ न केवल मारपीट की गई बल्कि उनके वस्त्र भी फाड़े गए। गांववालों ने भी थाने पहुंचकर नाराजगी जताई और कहा कि इससे गांव की छवि धूमिल हो रही है।
विधायक ने बताया अमानवीय कृत्य
जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने इसे अहिंसा और मानवीय मूल्यों के खिलाफ बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। जैन धर्म हमें करुणा, सहिष्णुता और सम्मान सिखाता है, और इस तरह की हिंसक घटनाएं हमारे उन आदर्शों को ठेस पहुंचाती हैं।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें