NEET-UG के रिजल्ट पर NTA ने कहा बिजली गुल से पेपर नहीं बिगड़ा, याचिकाकर्ता ने मौसम विभाग का अलर्ट बताया

इंदौर हाईकोर्ट ने नीट-यूजी रिजल्ट पर लगी रोक में 16 मई को संशोधन करते हुए इंदौर के 11 केंद्रों को छोड़ बाकी स्थानों पर परिणाम जारी करने की अनुमति दी। एनटीए ने माना कि परीक्षा के दिन बारिश से बिजली गुल हुई थी लेकिन पेपर प्रभावित नहीं हुआ।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
nta neet ug
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 MP News: नीट-यूजी के रिजल्ट (Neet-UG) पर 15 मई को इंदौर हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक पर अगले दिन 16 मई को ही संशोधित आदेश जारी हो गया था। इसमें इंदौर के 11 परीक्षा केंद्र छोड़कर बाकी जगह के रिजल्ट जारी करने की मंजूरी दी गई थी। साथ ही इसमें एनटीए से जवाब मांगा गया था जो दे दिया गया है। 

एनटीए ने यह दिया जवाब

एनटीए की ओर से अधिवक्ता हिमांशु जोशी ने जवाब पेश किया। इसमें बताया गया कि चार मई को इंदौर में बारिश हुई थी और इसके चलते परीक्षा केंद्रों पर बिजली गुल हुई थी, यह सही है। थोड़ी अव्यवस्था हुई थी लेकिन इतना अंधेरा नहीं हुआ था कि किसी का पेपर बिगड़े। बिजली गुल होने से किसी का पेपर नहीं बिगड़ा और ना ही किसी भी केंद्र से सुपरवाइजर की ओर से इस तरह की रिपोर्ट दी गई। इसलिए सभी के रिजल्ट जारी करने की मंजूरी दी जाए। उधर पांच और याचिकाकर्ता इसमें इंटरविनर बन गए हैं। इसके चलते हाईकोर्ट ने सभी याचिकाओं पर अब 22 मई को एक साथ सुनवाई की बात कही है।

इधर याचिकाकर्ता ने लगाई मौसम विभाग की चेतावनी

इस मामले में याचिकाकर्ता द्वारा अधिवक्ता मृदुल भटनागर की ओर से तथ्य रखे गए। उन्होंने बताया कि तीन मई को परीक्षा से एक दिन पहले ही मौसम विभाग की चेतावनी जारी हुई थी जिसमें इंदौर जिले में भी बारिश, बिजली क़ड़कने इन सभी की चेतावनी थी, लेकिन इसके बाद बी पक्षकार मप्र पश्चिम बिजली कंपनी के एमडी द्वारा बैकअप व्यवस्था नहीं की गई। इसके चलते इन केंद्रों पर अंधेरा हुआ और एक से दो घंटे तक अभ्यर्थी परेशान हुए, इसमें अंधेरे में, मोमबत्ती की रोशनी में पर्चा देना पड़ा। उनके साथ गलत हुआ और उनका पेपर अंधेरे के चलते सही से नहीं हो सका। 

यह भी पढ़ें...शराब घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई...ACB-EOW की टीम ने 20 से ज्यादा जगहों पर मारा छापा

इसके पहले 16 मई को एजेंसी ने यह रखी थी बात

इंदौर हाईकोर्ट ने परीक्षा आय़ोजन दिन इंदौर में हुई तेज बारिश से बच्चों को हुई परेशानी और उनकी याचिका को देखते हुए रिजल्ट पर रोक लगा दी थी। इस पर एनटीए की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने 16 मई को हाईकोर्ट इंदौर में जवाब दिया था कि इससे अन्य केंद्रों और बच्चे परेशान होंगे, यह समस्या केवल इंदौर के 11 परीक्षा केंद्रों पर थी। ऐसे में अन्य के रिजल्ट जारी करने दिए जाएं। 

यह भी पढ़ें...इंदौर कैबिनेट बैठक से पहले जीतू पटवारी का हमला, सीएम मोहन यादव से पूछे 5 तीखे सवाल

याचिकाकर्ता की यह है आपत्ति

हालांकि याचिकाकर्ता ने इस पर आपत्ति ली और कहा कि ऐसा होने पर इनका नुकसान होगा, क्योंकि यह फिर एनटीए की काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे और उनका हक मारा जाएगा। लेकिन सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने कहा कि वह एजेंसी के तर्क से सहमत है और इसलिए प्रभावित परीक्षा केंद्र छोड़कर अन्य रिजल्ट जारी करने की मंजूरी दी जाती है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News NEET-UG एनटीए इंदौर हाईकोर्ट नीट-यूजी NTA NEET