शराब घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई...ACB-EOW की टीम ने 20 से ज्यादा जगहों पर मारा छापा

Liquor Scam Case : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ACB और EOW की टीम ने 20 से ज्यादा जगहों पर छापा मारा है। दुर्ग-भिलाई में 22 जगहों पर कार्रवाई जारी है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
liquor scam case ACB EOW team raided more than 20 places raipur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Liquor Scam Case : छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ACB और EOW की टीम ने 20 से ज्यादा जगहों पर छापा मारा है। दुर्ग-भिलाई में 22 जगहों पर कार्रवाई जारी है। ACB और EOW की कई टीमें चार गाड़ियों में सुबह 4 बजे भिलाई पहुंची। एक टीम हाउसिंग बोर्ड स्थित आम्रपाली अपार्टमेंट में अशोक अग्रवाल के घर पहुंची। दूसरी टीम नेहरू नगर में बंसी अग्रवाल और विशाल केजरीवाल के यहां दबिश दी। वहीं खुर्सीपार में विनय अग्रवाल के यहां दस्तावेजों की जांच चल रही है। इसके अलावा धमतरी और महासमुंद में भी जांच जारी है।

राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर

अशोक अग्रवाल के घर पर जांच

छावनी चौक भिलाई के पास अशोक अग्रवाल की फेब्रीकेशन और अन्य चीजों की फैक्ट्री है। आशोक अग्रवाल पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी हैं। इन पर लखमा के साथ मिलकर शराब घोटाले को अंजाम देने का आरोप है। एक टीम अशोक अग्रवाल को गाड़ी में पकड़कर कहीं ले गई है, वहीं एक टीम उनके घर में जांच कर रही है। ऐसी जानकारी मिली है कि एक टीम अशोक अग्रवाल को लेकर उनकी फैक्ट्री गई है, वहां भी टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है।

10वीं-12वीं की पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन... स्टूडेंट्स फटाफट करें आवेदन

3 दिन पहले भी ACB-EOW ने मारा छापा

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ACB-EOW की टीम ने 3 दिन पहले ही कवासी लखमा और उनके करीबियों के 13 ठिकानों पर छापेमारी की थी। शनिवार को रायपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, जगदलपुर और अंबिकापुर में दबिश देकर दस्तावेज, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कई बैंक अकाउंट और जमीनों में निवेश से संबंधित दस्तावेज और 19 लाख रुपए कैश बरामद किए थे। 

राजधानी में नाइट पार्टी... गोवा और पुणे से हो रही ड्रग्स की सप्लाई

FAQ

ACB और EOW की टीम ने छत्तीसगढ़ में कितनी जगहों पर छापेमारी की?
ACB और EOW की टीम ने छत्तीसगढ़ के 22 से ज्यादा स्थानों, खासकर दुर्ग-भिलाई, धमतरी और महासमुंद में छापेमारी की।
अशोक अग्रवाल पर किस तरह के आरोप हैं?
अशोक अग्रवाल पर आरोप है कि उन्होंने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी रहते हुए शराब घोटाले में शामिल होकर अनियमितताएं और घोटाला किया।
तीन दिन पहले ACB-EOW की छापेमारी में क्या बरामद हुआ था?
तीन दिन पहले की छापेमारी में दस्तावेज, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कई बैंक अकाउंट, जमीनों से जुड़ी जानकारी और 19 लाख रुपए नकद बरामद किए गए थे।

 

 

 

बीएड-डीएलएड दोनों की बढ़ी डिमांड... आवेदन 1 लाख से अधिक

 

2000 cr Liquor Scam | alleged liquor scam | Chhattisgarh liquor scam | Chhattisgarh liquor scam case | 2100 करोड़ का शराब घोटाला | छत्तीसगढ़ शराब घोटाला | छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला केस | छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला

छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला केस छत्तीसगढ़ शराब घोटाला 2100 करोड़ का शराब घोटाला शराब घोटाला Chhattisgarh liquor scam case Chhattisgarh liquor scam alleged liquor scam 2000 cr Liquor Scam liquor scam