नए साल पर महाकाल, ओंकारेश्वर सहित कई मंदिरों में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

नए साल के अवसर पर एमपी के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जानें इस खास दिन का मध्‍य प्रदेश के मंदिरों में क्या माहौल है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
new year 2026 ujjain omkareshwar temples crowd
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पूरी खबर को पांच पॉइंट में समझें-

  • मध्यप्रदेश में नए साल पर कई मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है।
  • उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्मारती के दौरान हजारों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे।
  • ओंकारेश्वर, ओरछा और अन्य प्रमुख मंदिरों में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लग गया है।
  • सीहोर के चिंतामन गणेश मंदिर में ठंड और कोहरे के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखने को मिल रहा है।
  • मांडू में आदिवासी संस्कृति के साथ नए साल का धूमधाम से स्वागत किया गया।

BHOPAL. मध्यप्रदेश में 2025 की विदाई और 2026 का स्वागत धूमधाम से हुआ। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में लोग रातभर उत्सव मनाते रहे। पचमढ़ी और मांडू में भी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। रात 12 बजे हैप्पी न्यू ईयर की आवाज सुनाई दी।

नए साल के पहले दिन गुरुवार, 1 जनवरी को प्रदेशभर में धार्मिक माहौल बना हुआ है। पचमढ़ी में सूर्य को अर्ध्य देने के बाद योग किया गया। वहीं, उज्जैन में महाकाल मंदिर में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे हैं।

उज्जैन का महाकाल मंदिर बना श्रद्धालुओं का प्रमुख केंद्र

नए साल पर उज्जैन के महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। भस्मारती में श्रद्धालु सुबह से ही शामिल होने लगे थे। हजारों लोग मंदिर के बाहर खड़े होकर भस्मारती देख रहे थे। मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता बुधवार से ही लगना शुरू हो गया था।

नए साल के पहले दिन सुबह 4 बजे से भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह 9 बजे तक करीब 80 हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे। सुरक्षा के लिए मंदिर में ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। शहर के सभी होटल भी पूरी तरह से भरे हुए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...नुसरत भरूचा के महाकाल दर्शन पर बवाल, मौलाना ने जारी किया फतवा

ओंकारेश्वर, ओरछा और अन्य प्रमुख मंदिरों में उमड़ी भीड़

उज्जैन के अलावा, ओंकारेश्वर, ओरछा, मैहर, नलखेड़ा और देवास के मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। खासकर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का फूलों से सजा गर्भगृह श्रद्धालुओं का ध्यान खींच रहा है। ओंकारेश्वर में सुबह 5 बजे मंगला आरती के बाद दर्शन शुरू हुए। श्रद्धालु लंबी कतारों में लगकर भगवान के दर्शन कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए...पौष शुक्ल द्वादशी को बाबा महाकाल को त्रिपुंड-चंद्र किया अर्पित, देखें

चिंतामन गणेश मंदिर में भी श्रद्धालुओं का उत्साह

सीहोर के प्राचीन चिंतामन गणेश मंदिर में भी नए साल पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। यह मंदिर पेशवा कालीन श्री गणेश धाम है। इस बार विशेष व्यवस्था के तहत श्रद्धालु कतार में लगकर दर्शन कर रहे हैं। कोहरे और ठंड के बावजूद लोग बड़ी संख्या में भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंचे हैं।

दमोह में भगवान जागेश्वरनाथ के दर्शन

दमोह जिले के जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में नए साल पर श्रद्धालु पहुंचे हैं। यहां भगवान जागेश्वरनाथ को 13वें ज्योतिर्लिंग के रूप में पूजा जाता है। खास बात यह है कि यहां दर्शन करने से यात्रा का फल मिलता है। इसी कारण श्रद्धालु सालभर इस पवित्र स्थल पर आते रहते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...पौष शुक्ल एकादशी को दिव्य त्रिपुंड और पुष्पों से महका बाबा महाकाल का दरबार, भक्तों ने लिया आशीर्वाद

गुना में हनुमान टेकरी मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा हुजूम

गुना के हनुमान टेकरी मंदिर में भी नए साल पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। यहां सुबह 7 बजे भगवान बजरंग बली की आरती हुई। इसके साथ ही, दिनभर यहां एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संभावना जताई जा रही है।

आनंद की नगरी मांडू में भी नए साल का जश्न

एमपी की सिटी ऑफ जॉय मांडू में भी नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है। रात में नाच-गाना और कैंप फायर जैसी गतिविधियों के साथ आनंद की नगरी में उत्सव का माहौल था। मांडू के रानी रूपमती होटल पर आदिवासी संस्कृति की विशेष झलक देखने को मिल रही है।

ये खबर भी पढ़िए...बंद हुई महाकाल भस्म आरती की बुकिंग, मंदिर जाने का है प्लान तो पढ़ लें ये जरूरी लेटेस्ट जानकारी

इंदौर, भोपाल और अन्य मंदिरों में भी भीड़

इंदौर के खजराना और बड़ा गणपति मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं, भोपाल के भोजपुर मंदिर, बिड़ला मंदिर, सीहोर के चिंतामन गणेश मंदिर समेत ओरछा और नलखेड़ा के मंदिरों में भी श्रद्धालु बड़े धूमधाम से दर्शन कर रहे हैं।

महाकाल मंदिर ओंकारेश्वर उज्जैन जागेश्वरनाथ धाम नए साल हनुमान टेकरी मंदिर चिंतामन गणेश मंदिर
Advertisment