नुसरत भरूचा के महाकाल दर्शन पर बवाल, मौलाना ने जारी किया फतवा

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा के महाकाल मंदिर जाने पर विवाद खड़ा गया है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इसे गलत बताया है। वहीं संतों ने एक्ट्रेस का समर्थन किया है।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
nusrat bharucha fatwa news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पूरी खबर को 5 पॉइंट में समझें...

  • नुसरत भरूचा ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की।

  • वह भस्म आरती में शामिल हुईं और जल भी चढ़ाया।

  • मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इसे इस्लाम के खिलाफ बताया है।

  • संतों ने मौलाना के बयान पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है।

  • नुसरत पहले भी कई बार मंदिर और गुरुद्वारे जा चुकी हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा हाल ही में उज्जैन पहुंची थीं। वहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए। एक्ट्रेस ने भस्म आरती में भी हिस्सा लिया। उन्होंने भगवान शिव का आशीर्वाद लिया और जल अर्पित किया। नुसरत ने माथे पर चंदन का तिलक भी लगाया था। इसके चलते ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इसे गलत कदम बताया।

nusrat balucha

ये खबर भी पढ़िए...सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रही Game of Thrones की एक्ट्रेस मैसी विलियम्स की ये तस्वीर, वजह कर देगी हैरान

मौलाना ने जताया विरोध

नुसरत के मंदिर जाने पर विवाद शुरू हो गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष ने आपत्ति जताई। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इसे गलत कदम बताया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिला का मंदिर जाना गुनाह है।

मौलाना के मुताबिक, यह शरीयत के नियमों के खिलाफ है। उन्होंने एक्ट्रेस को तौबा करने की सलाह दी है। मौलाना ने नुसरत को फिर से कलमा पढ़ने को कहा।

तौबा- इस्लाम और अन्य आध्यात्मिक परंपराओं में तौबा का मतलब ईश्वर से अपने गुनाहों की माफी मांगना है।

ये खबर भी पढ़िए...विवादों में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर धर्मेंद्र बिलोटिया, दुबई की सड़कें दिखाकर देश की सड़कों पर उठाया सवाल

Nushrratt Bharuccha: नुसरत भरूचा ने उज्‍जैन महाकाल में किए दर्शन, आगबबूला  हुए मौलाना मुफ्ती ने जारी किया फतवा | Fatwa issued against Bollywood  actress Nushrat Bharucha's visit to ...

ये खबर भी पढ़िए...ग्वालियर में मुर्गा विवाद : वकील और दुकानदार भिड़े, थाने में हंगामा

इस्लाम और शरीयत का दिया हवाला

मौलाना रजवी ने इस पर सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे गुनाह-ए-अजीम यानी बहुत बड़ा पाप बताया। मौलाना ने कहा कि मूर्ति पूजा इस्लाम में वर्जित है। उनके मुताबिक नुसरत ने धार्मिक सीमाओं को लांघा है।

उन्होंने एक्ट्रेस के मंदिर में जल चढ़ाने को गलत बताया। मौलाना ने नुसरत को सार्वजनिक माफी मांगने को कहा। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई।

ये खबर भी पढ़िए...वायरल वीडियो से दलित समाज में आक्रोश, सोशल मीडिया क्रिएटर्स के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग

nusrat barucha in ujjain

साधु- संतों का पलटवार

मौलवी के बयान पर साधु-संतों ने नाराजगी जताई है। महंत विशाल दास ने इसे निजी आस्था बताया। उन्होंने कहा कि हर किसी को पूजा का अधिकार है। महंत सत्यानंद ने इसे गंगा-जमुना तहजीब का हिस्सा कहा। संतों के अनुसार आस्था पर पाबंदी लगाना गलत है। उन्होंने मौलाना को दूसरों के मामलों में न बोलने को कहा। 

नुसरत का पुराना धार्मिक जुड़ाव

नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) दाऊदी बोहरा मुस्लिम समाज से आती हैं। एक्ट्रेस बचपन से ही सभी धर्मों का सम्मान करती हैं। वह पहले भी वैष्णो देवी और केकेदारनाथ जा चुकी हैं। नुसरत नमाज भी पढ़ती हैं और मंदिर भी जाती हैं। उनके लिए सभी धर्म एक समान आदरणीय हैं।

Nushrratt Bharuccha:ईश्वर की शरण में पहुंचीं नुसरत भरूचा, बद्रीनाथ और  केदारनाथ में टेका मत्था - Nushrratt Bharuccha Bowed Head In Badrinath And  Kedarnath Shared Glimpses Of Her Devotional ...

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर मुस्लिम समाज बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा Nusrat Bharucha मौलाना शहाबुद्दीन रजवी
Advertisment