/sootr/media/media_files/2024/11/17/cAXJtx9lOtxlQYUcBAyi.jpg)
मध्यप्रदेश के कटनी जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को गले में रस्सी बांधकर अपमानजनक तरीके से हटाया गया। यह घटना नेशनल हाईवे-30 के कटनी बायपास मार्ग पर हुई। यहां सड़क और पुल निर्माण कार्य के चलते प्रतिमा को शिफ्ट किया गया, लेकिन प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया, जिससे विवाद खड़ा हो गया।
वीडियो में दिखा अपमानजनक तरीका
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो कर्मचारी प्रतिमा पर चढ़ते हैं और उसके गले में रस्सी बांधते हैं। फिर रस्सी को पोकलेन मशीन से जोड़कर प्रतिमा को उतारा गया। यह घटना शुक्रवार को हुई और प्रतिमा को शनिवार को पास में ही दूसरी जगह स्थापित कर दिया गया।
चूहों ने खोखला कर डाला पुल, ज्योतिरादित्य सिंधिया को देना पड़ा ये आदेश
Congress की नाराजगी
कांग्रेस नेता दिव्यांशु मिश्रा ने इसे माधवराव सिंधिया के योगदान का अपमान बताया और प्रशासन से मांग की कि प्रतिमा को मान-सम्मान के साथ पुनर्स्थापित किया जाए। कांग्रेस ने इसे असंवेदनशीलता करार दिया।
BJP ने भी जताई आपत्ति
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कलेक्टर और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों से बात की और निर्देश दिए कि महापुरुषों की प्रतिमा का विस्थापन गरिमामय तरीके से हो।
ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग पर सियासत, दो हस्तियों के नाम पर बंटी बीजेपी
चार इंजीनियर निलंबित, नोटिस जारी
🔷 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा कटनी चाका बायपास में स्थापित स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को आपत्तिजनक तरीके से विस्थापित करने के लिए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के दिये निर्देश के बाद 4 इंजीनियर्स हुए निलंबित।
— Jansampark Katni (@JansamparkK) November 16, 2024
RM-https://t.co/JfzxPssyVx@JansamparkMP@CMMadhyaPradeshpic.twitter.com/uqfyI84Rq6
NHAI के परियोजना निदेशक ने जानकारी दी कि अनुमति के बिना निर्माणकर्ता एजेंसी ने यह कार्रवाई की। मुख्यमंत्री के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की गई। चार इंजीनियरों को निलंबित किया गया और तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।
कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को सड़क पर उतरकर विरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि माधवराव सिंधिया राष्ट्रीय नेता थे और उनकी प्रतिमा का अपमान अस्वीकार्य है। आपको बता दें कि यह घटना अब राजनीतिक बहस का केंद्र बन गई है, जहां सभी पक्ष अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
 Follow Us
 Follow Us