गले में रस्सी डाल हटाई माधवराव सिंधिया की प्रतिमा, 4 इंजीनियर निलंबित

कटनी जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा अपमानजनक तरीके से हटाया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की गई। चार इंजीनियरों को निलंबित किया गया।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के कटनी जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को गले में रस्सी बांधकर अपमानजनक तरीके से हटाया गया। यह घटना नेशनल हाईवे-30 के कटनी बायपास मार्ग पर हुई। यहां सड़क और पुल निर्माण कार्य के चलते प्रतिमा को शिफ्ट किया गया, लेकिन प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया, जिससे विवाद खड़ा हो गया।

वीडियो में दिखा अपमानजनक तरीका

वीडियो में देखा जा सकता है कि दो कर्मचारी प्रतिमा पर चढ़ते हैं और उसके गले में रस्सी बांधते हैं। फिर रस्सी को पोकलेन मशीन से जोड़कर प्रतिमा को उतारा गया। यह घटना शुक्रवार को हुई और प्रतिमा को शनिवार को पास में ही दूसरी जगह स्थापित कर दिया गया। 

चूहों ने खोखला कर डाला पुल, ज्योतिरादित्य सिंधिया को देना पड़ा ये आदेश

Congress की नाराजगी

कांग्रेस नेता दिव्यांशु मिश्रा ने इसे माधवराव सिंधिया के योगदान का अपमान बताया और प्रशासन से मांग की कि प्रतिमा को मान-सम्मान के साथ पुनर्स्थापित किया जाए। कांग्रेस ने इसे असंवेदनशीलता करार दिया।  

BJP ने भी जताई आपत्ति 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कलेक्टर और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों से बात की और निर्देश दिए कि महापुरुषों की प्रतिमा का विस्थापन गरिमामय तरीके से हो।

ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग पर सियासत, दो हस्तियों के नाम पर बंटी बीजेपी

चार इंजीनियर निलंबित, नोटिस जारी

 

NHAI के परियोजना निदेशक ने जानकारी दी कि अनुमति के बिना निर्माणकर्ता एजेंसी ने यह कार्रवाई की। मुख्यमंत्री के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की गई। चार इंजीनियरों को निलंबित किया गया और तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।  

कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को सड़क पर उतरकर विरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि माधवराव सिंधिया राष्ट्रीय नेता थे और उनकी प्रतिमा का अपमान अस्वीकार्य है। आपको बता दें कि यह घटना अब राजनीतिक बहस का केंद्र बन गई है, जहां सभी पक्ष अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

माधवराव सिंधिया BJP MP News VD Sharma Madhavrao Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia मध्य प्रदेश CONGRESS मध्य प्रदेश स्व. माधवराव सिंधिया की मूर्ति NHAI