कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे पर लगे गंभीर आरोप, युवक बोला- उन्होंने कहा जूते मारूंगी, गालियां भी दीं

सागर जिले की बीना विधायक निर्मला सप्रे पर इंदौर में रहने वाले युवक ने फोन पर गाली देने और धमकाने का आरोप लगाया है। शिकायत थाने में दर्ज की गई है।

author-image
Amresh Kushwaha
एडिट
New Update
nirmala-sapre-threat-allegation
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे (Bina MLA Nirmala Sapre) एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है एक गौ-सेवक (Cow Protector) की शिकायत, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि सप्रे ने उसे फोन पर गालियां दीं और धमकाया। यह शिकायत इंदौर (Indore) के परदेशीपुरा थाने में दी गई है।

ये खबर भी पढ़िए...निर्मला सप्रे पर गरमाई सियासत, BJP ने दे दी जिम्मेदारी, फिर हटाया नाम, कांग्रेस बिफरी

इंदौर के युवक ने दर्ज कराई शिकायत

खिमलासा गांव (Khimlasa Village) के निवासी हरकिशन सेन (Harkishan Sen) ने विधायक सप्रे के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। हरकिशन ने बताया कि वह पिछले सात-आठ साल से इंदौर में रहकर अपने जीजा के मेंस पार्लर में काम करते हैं। साथ ही गौ-सेवा से भी जुड़े हैं और पूर्व में बजरंग दल (Bajrang Dal) के संयोजक रह चुके हैं।

गोचर जमीन को लेकर कर रहे थे आंदोलन

हरकिशन का दावा है कि वह लगातार गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग कर रहे हैं। अब तक उन्होंने प्रशासन को 111 ज्ञापन (Petitions) सौंपे, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। हाल ही में उन्होंने मगरधा गांव (Magardha Village) में गोचर जमीन को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी।

ये खबर भी पढ़िए...नरेंद्र सिंह तोमर ने निर्मला सप्रे की सदस्यता पर उठाया सवाल, उमंग सिंघार ने किया पलटवार

फेसबुक पोस्ट के बाद विधायक का कॉल

हरकिशन का आरोप है कि फेसबुक पोस्ट के बाद 4 जुलाई को दोपहर 1:20 बजे विधायक निर्मला सप्रे ने उन्हें फोन किया। फोन पर सप्रे ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि कॉल में विधायक ने कहा, इंदौर आऊंगी और तुम्हें जूते मारूंगी। फालतू बकवास बंद करो।

ये खबर भी पढ़िए...निर्मला सप्रे की सदस्यता बचेगी या जाएगी, नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया

धमकी से नहीं डरेंगे, करेंगे चक्काजाम

हरकिशन सेन ने कहा कि वे धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि मंगलवार को गौसेवक बीना में अंबेडकर चौराहे पर चक्काजाम (Road Blockade) करेंगे। उनका कहना है कि जब तक गोचर भूमि अतिक्रमण से मुक्त नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।

पुलिस ने शिकायत ली, लेकिन नहीं की FIR

परदेशीपुरा थाना पुलिस ने हरकिशन का आवेदन ले लिया है और पावती भी दी है। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

सप्रे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में ये चल रहा

सागर की बीना सीट से विधायक सप्रे पर कांग्रेस के आरोप हैं कि बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद भी पार्टी से  विधायक हैं। उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया है। वहीं सप्रे स्पीकर को ये पत्र दे चुकी हैं कि बीजेपी ज्वाइन नहीं की लेकिन कांग्रेस से मोहभंग हो चुका है। पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा कह चुके हैं कि उन्होंने बीजेपी ज्वाइन नहीं की लेकिन आना चाहती है तो स्वागत है। वहीं कांग्रेस कह रही है कि उन्हें इस्तीफा देकर रावत की तरह उपचुनाव लड़ना चाहिए। वह अब कांग्रेस से विधायक नहीं रह सकती है, उन्होंने दल बदल किया है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे | बीना विधायक निर्मला सप्रे | MP News | MP

MP News मध्यप्रदेश MP इंदौर Indore मध्य प्रदेश सागर कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे निर्मला सप्रे विधायक निर्मला सप्रे Nirmala Sapre बीना विधायक निर्मला सप्रे Bina MLA Nirmala Sapre