MP News : मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा 4 मई को आयोजित नीट यूजी इस हर जिलें में कलेक्टर-एसपी, सेंट्रल स्कूल के प्राचार्यों और जिला शिक्षा अधिकारी की हाई लेवल कमेटी करवाएगी। यह कमेटी हर जिले में सुनिश्चित करेगी कि परीक्षा के दौरान परचे लीक न हों, फर्जी छात्र परीक्षा देने न पहुंच सकें। पिछले साल नीट यूजी के परचे लीक होने के विवाद के बाद केंद्र सरकार ने यह बड़ा बदलाव किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय स्वयं इसकी मॉनिटरिंग करेगा।
/sootr/media/media_files/2025/04/09/RLrurX0QdXpvnlmA7Qhq.webp)
केन्द्रों में ये होगी व्यवस्था
-मध्य प्रदेश में इस परीक्षा के लिए अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा को नोडल अधिकारी बनाकर जिम्मा सौंपा गया है।
-कई केंद्रों पर जैमर भी लगाए जाएंगे।
-सख्त चेकिंग के निर्देश भी दिए जाएंगे।
-कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जहां से पूरी परीक्षा पर निगाह रखी जा सकेगी।
ये खबर भी पढ़ें : जेईई मेन की फाइनल आंसर जारी, NTA ने हटाए ये क्वेश्चन, ऐसे करें डाउनलोड
खास जानकारी
-1.19 लाख छात्र देंगे परीक्षा
-प्रदेशभर के 32 जिलों में परीक्षा होगी।
-1 लाख 19 हजार 500 छात्र परीक्षा देंगे।
-इंदौर में 51 परीक्षा केंद्रों पर 27,500 से ज्यादा छात्र एक्जाम देंगे।
ये खबर भी पढ़ें : CMAT Result 2025 : NTA ने जारी किया रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक
इन जिलों में आयोजित होगी परीक्षा
भिंड, अशोक नगर, बड़वानी, बैतूल, छिंदवाड़ा, दमोह, देवास, धार, गुना, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, मुरैना, नीमच, रतलाम, सागर, सतना, विदिशा सहित अन्य जिलों में परीक्षा होगी।
ये खबर भी पढ़ें : CMAT Result 2025 : NTA ने जारी किया रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक
नई व्यवस्था:
अब शासकीय स्कूल, यूटीडी और आईआईटी होंगे सेंटर
अभी तक सीबीएसई के निजी स्कूलों को सेंटर बनाया जाता था, लेकिन परचा लीक कांड के बाद सिस्टम पूरी तरह से बदल दिया गया। इस बार शासकीय स्कूल-कॉलेजों, यूटीडी, आईआईटी इंदौर, महू व सांवेर के शासकीय स्कूल व कॉलेजों को सेंटर बनाया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : CUET UG 2025: NTA की नई वेबसाइट लॉन्च, इस बार सिर्फ CBT मोड में होगा एग्जाम
इस जिले में इतने छात्र
जिला
इंदौर - 27127
भोपाल - 14951
ग्वालियर - 10278
जबलपुर - 10635
रीवा - 5005
उज्जैन - 4080
ये खबर भी पढ़ें : NTA SWAYAM 2025 जनवरी सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन
इस बार 16 हजार छात्र कम
एमपी में नीट यूजी के परीक्षार्थी लगातार बढ़ रहे हैं। चार साल में यह संख्या तेजी से बढ़ी है। 2021 में यह संख्या 58 हजार थी, जो इस साल सीधे दोगुनी हो गई है, लेकिन इस बार पिछले साल की तुलना में कम है। पिछले साल 1 लाख 36 हजार आवेदक थे, इस बार 16 हजार घट गए हैं।