/sootr/media/media_files/2024/12/15/PE4J7geytbOzYb3vOHZ0.jpg)
जबलपुर हाईकोर्ट में नर्सिंग कॉलेजों की गड़बड़ी को लेकर चल रही सुनवाई में एक दिलचस्प मामला सामने आया। गुना के ओंकार नर्सिंग कॉलेज ने कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि सीबीआई ने पहले उनके कॉलेज को 'सूटेबल' माना था, लेकिन बाद में यह जानकारी मिली कि एक ही भवन में नर्सिंग और बीएड कॉलेज दोनों चल रहे हैं। इसके बाद सीबीआई ने इस कॉलेज को 'अनसूटेबल' श्रेणी में डाल दिया।
कब का है मामला?
यह मामला शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान सामने आया। जस्टिस संजय द्विवेदी और जस्टिस अचल कुमार पालीवाल की बेंच के सामने कॉलेज के संचालक ने दावा किया कि उनके पास तीन मंजिला इमारत है, जिसमें नर्सिंग कॉलेज ग्राउंड फ्लोर और दो मंजिलों पर चल रहा है, जबकि बीएड कॉलेज टॉप फ्लोर पर है। उनका कहना था कि आईएनसी (इंडियन नर्सिंग काउंसिल) के नियमों के तहत एक ही भवन में अलग-अलग मंजिलों पर दो कॉलेज चल सकते हैं।
SC का प्रमाणपत्र लगाकर 200 जवान कर रहे नौकरी, IG ने लिया संज्ञान
कोर्ट ने आदेश में क्या लिखा?
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने महाधिवक्ता प्रशांत सिंह को निर्देश दिया कि वे तुरंत जिला मजिस्ट्रेट से कॉलेज का निरीक्षण करवाएं। इसके बाद कॉलेज का निरीक्षण किया गया, और वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। वीडियो देखने के बाद हाईकोर्ट ने अपने आदेश में लिखा कि नर्सिंग कॉलेज ग्राउंड जबकि बीएड कॉलेज टॉप फ्लोर पर है।
मध्यप्रदेश नर्सिंग घोटाला | सेशन 2024-25 में प्रदेश में नहीं खुलेगा एक भी नया नर्सिंग कॉलेज
सीबीआई के हक में कोर्ट का फैसला
कोर्ट ने यह भी कहा कि एक ही भवन में दो अलग-अलग कोर्स चलाने के लिए कोई रोक नहीं है, लेकिन नर्सिंग कॉलेज के लिए 19 हजार वर्गफीट का न्यूनतम क्षेत्र और बीएड कॉलेज के लिए 30 हजार वर्गफीट की खुली भूमि और 20 हजार वर्गफीट निर्मित क्षेत्र होना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि कॉलेज के पास इन जरूरतों के मुताबिक कुल 24 हजार 912 वर्गफीट का क्षेत्र है, जबकि 3 हजार 956 वर्गफीट निर्माणाधीन है। यह साबित करता है कि संस्थान के पास दोनों कोर्स के लिए पर्याप्त क्षेत्र नहीं है।
इसके आधार पर हाईकोर्ट ने कॉलेज की याचिका खारिज कर दी, और सीबीआई के द्वारा दिए गए 'अनसूटेबल' निर्णय में कोई दखल न देने का आदेश दिया।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक