Indore : वन नेशन और वन इलेक्शन के लिए गंभीर बीजेपी ने अब प्रदेश स्तर पर इसमें जागरूकता लाने के लिए प्रदेश स्तरीय टोली का गठन किया है। मप्र की प्रदेश टोली की कमान बीजेपी ने रिटायर जस्टिस रोहित आर्य और महापौर पुष्यमित्र भार्गव को दी है। महापौर के कानून के वृहद अनुभव को देखते हुए उन्हें इस टोली में लिया गया है।
इस तरह हुआ गठन
प्रदेश महामंत्री बीजेपी भगवानदास सबनानी द्वारा इस गठन का पत्र जारी किया गया है। यह पत्रव राष्ट्रीय महामंत्री बीजेपी सुनील बंसल को संबोधित है। यह गठन प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा किया गया है। इसमें रिटायर जस्टिस आर्य को संयोजक और महापौर भार्गव को सह संयोजक का दायित्व दिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
वन नेशन वन इलेक्शन बिल संसद में पेश, विधेयक को जेपीसी में भेजा
वन नेशन वन इलेक्शन : एक साथ चुनाव में बच सकते हैं 100 करोड़ से ज्यादा
/sootr/media/post_attachments/70330560-650.jpg)
यह काम करेगी प्रदेश टोली
बीजेपी इस मामले में गंभीर है कि देश में वन नेशन वन इलेक्शन लागू हो। अभी यह मामला जेपीसी के पास है। इस मामले में देश में जागरूकता लाने के साथ ही लोगों के सुझाव लेने और सभी कानून पहलुओं को समझने इन सभी कामों के लिए बीजेपी प्रदेश स्तर पर यह टोलियां गठन कर रही है। इसके लिए कानून के जानकारों को आगे लाया गया है, जिससे कानून पक्ष मजबूत रहे। महापौर भार्गव को इस मामले में लंबा अनुभव रहा है और कई चुनाव याचिकाओं को भी उन्होंने हैंडल किया है। इन सभी के चलते उनका अनुभव प्रदेश टोली में काफी अहम होगा। इसे देखते हुए ही उन्हें सह संयोजक बनाया गया है। महापौर ने कहा कि प्रदेश टोली का गठन हुआ है, आगे इसमें बैठक होगी और फिर तय होगा कि किस तरह से आगे काम करना है लेकिन प्रदेश स्तर पर जागरूकता लाना और लोगों से सुझाव लेना अहम रहेगा।
ये खबर भी पढ़ें...
रातापानी टाइगर रिजर्व में हाथियों के लिए अपनाएंगे असम मॉडल : CM मोहन यादव
युवा कल्याण: अगले पांच वर्ष में ढाई लाख नौकरियां देने का लक्ष्य
बीजेपी में आ चुके हैं रिटायर जस्टिस
प्रदेश हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस रोहित आर्य ने अपने रिटायरमेंट के कुछ ही दिनों बाद जुलाई 2024 में बीजेपी का दामन थाम लिया था। हाई कोर्ट में 29 साल तक वकील के तौर पर प्रैक्टिस भी की है। सिविल कानून, वाणिज्यिक (कॉर्पोरेट फिड्युसरी, आदि), मध्यस्थता (अंतर्राष्ट्रीय/घरेलू), प्रशासनिक, सेवा, श्रम कानून मामलों की विशेषज्ञ माना जाता है। उन्हें 16 सितंबर, 2013 को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और 26 मार्च, 2015 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था।