पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक, सीएम मोहन बोले न्याय हुआ, सिंधिया, कमलनाथ ने कही ये बात

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद मध्यप्रदेश के नेताओं ने सोशल मीडिया पर एक सुर में ‘भारत माता की जय’ का नारा बुलंद किया। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सीएम से लेकर केंद्रीय मंत्री और विपक्ष तक ने दिखाई एकजुटता।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
operation sindoor air strike
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर जवाब दिया है। इस कार्रवाई के बाद मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तमाम नेताओं ने भी सेना को बाधाई दी है और भारत सरकार की तारीफ की है। आंतकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक के मामले में एमपी के पक्ष विपक्ष के सभी नेता एकजुट दिखाई दिए। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। यह कार्रवाई बुधवार रात डेढ़ बजे "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत की गई। 

सीएम मोहन यादव बोले- अब हुआ न्याय

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारतीय सेना के ऑफिशियल X अकाउंट की पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा- भारत माता की जय। सेना की ओर से पोस्ट में लिखा गया था- ऑपरेशन सिंदूर...पहलगाम आतंकी हमला, न्याय हुआ, जय हिंद।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा-56 इंच के सीने को बधाई

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए लिखा- 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई। विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह नया भारत है, जो आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने से नहीं हिचकिचाता।

प्रहलाद पटेल ने लिखा-ये नया भारत है

मंत्री प्रहलाद पटेल ने लिखा- ये नया भारत है। पटेल ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत इच्छाशक्ति को दर्शाती है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- धर्मो रक्षति रक्षित:

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने X पर लिखा- धर्मो रक्षति रक्षितः। सिंधिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ भारत की धार्मिक और नैतिक जीत है।

यह भी पढ़ें...आतंकियों ने कहा था- मोदी को बता देना, ​महिलाओं का सिंदूर उजाड़ने वालों को ऑपरेशन सिंदूर से ही जवाब

कमलनाथ बोले-भारत माता की जय

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने X पर लिखा- भारत माता की जय। कमलनाथ ने अपने प्रेस नोट में लिखा कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत कार्रवाई को दर्शाती है।

नरोत्तम मिश्रा की ये प्रतिक्रया

पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा- भारत माता की जय। मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत इच्छाशक्ति को दर्शाती है।

यह भी पढ़ें...ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान में 100 KM अंदर तक मार...जानें- भारत की एयर स्ट्राइक में तबाह हुए 9 ठिकाने

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

pakistan | Narottam Mishra | airstrike | another surgical strike | surgical strike | operation sindoor | MP News 

MP News कमलनाथ कैलाश विजयवर्गीय Mohan Yadav Narottam Mishra pakistan another surgical strike surgical strike सिंदूर airstrike #OperationSindoor operation sindoor