मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड की अयोध्या कहे जाने वाले ओरछा में श्रीराम राजा सरकार के भोग बनाने की व्यवस्था बदलने जा रही है। श्रीराम राजा मंदिर में 450 साल बाद भोग बनाने की व्यवस्था में बड़ा बदलाव हो रहा है। अब गर्भ गृह के पास नहीं, बल्कि मंदिर की धर्मशाला में नया किचन बन रहा है, जहां पर भगवान के लिए भोग तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही, श्रद्धालुओं के लिए भी बेहतर व्यवस्था की जा रही है, जिसमें नया डायनिंग हॉल शामिल है, ताकि अधिक श्रद्धालु आराम से प्रसाद ग्रहण कर सकें।
450 साल बाद भोग व्यवस्था में बड़ा बदलाव
ओरछा स्थित श्रीराम राजा मंदिर में भोग बनाने की व्यवस्था में 450 साल बाद एक बड़ा बदलाव हो रहा है। अब तक जो व्यवस्था गर्भ गृह के पास थी, उसमें तीन टाइम का भोग तैयार किया जाता था। लेकिन अब मंदिर की धर्मशाला में नए सिरे से किचन तैयार किया जा रहा है, जहां पर सुबह बालभोग, दोपहर राजभोग और शाम को व्यारी का प्रसाद बनाया जाएगा। इस बदलाव से श्रद्धालुओं को बेहतर सेवा मिल सकेगी।
ये खबर भी पढ़ें...
CCTV में कैद हुई पत्नी की क्रूरता, लोको पायलट पति पर बरसाए लात-घूंसे, लगातार मारे थप्पड़
छोटी पड़ने लगी थी पुरानी रसोई
श्रीराम राजा मंदिर में पिछले साल 3.16 लाख श्रद्धालुओं ने भगवान के प्रसाद की सेवा ली थी, जिसकी कुल कीमत 2.75 करोड़ रुपए थी। इस भारी भीड़ और बढ़ती डिमांड को देखते हुए पुरानी रसोई छोटी पड़ने लगी थी। इसलिए, अब एक नया डायनिंग हॉल और किचन तैयार किया जा रहा है। यहां पर श्रद्धालुओं को बैठने की बेहतर व्यवस्था होगी, जिससे उन्हें आराम से भोजन मिल सकेगा।
ये खबर भी पढ़ें...
खजुराहो एयरपोर्ट पर पसरा सन्नाटा, एयरलाइन कंपनियों ने बंद की उड़ानें, जानें क्या है वजह
ऐसी तरह होगी भोज व्यवस्था
अब भगवान को अर्पित प्रसाद केवल मंदिर के अंदर तैयार किया जाएगा। जबकि श्रद्धालुओं के भोग की व्यवस्था अलग से की जाएगी। मंदिर में भगवान को अर्पित होने वाले प्रसाद के बाद उसे रसोई में तैयार किए जाने वाले प्रसाद में मिला दिया जाएगा, ताकि सभी श्रद्धालुओं को भगवान का अर्पित प्रसाद ही मिल सके। इसके अलावा, एक नया डायनिंग हॉल बनाया जाएगा, जिसमें 250 लोग बैठकर प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। इस हॉल में जमीन पर चौकी सुविधा होगी और बुंदेली सम्मान के साथ श्रद्धालुओं को भोजन दिया जाएगा।
प्रसाद के लिए बुकिंग की व्यवस्था
राम राजा मंदिर में बाल भोग और व्यारी के लिए पहले से बुकिंग कराई जाती है। इसके साथ ही, यहां मिलने वाले महाप्रसाद, विशेषकर बेसन के लड्डू की भी भारी डिमांड है। साल दर साल यहां प्रसाद की मात्रा बढ़ रही है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के प्रसाद प्राप्त कर सकें। बता दें कि ओरछा को रामराजा सरकार मंदिर में भगवान राम को राजा के तौर पर सलामी देने की परंपरा है।
ये खबर भी पढ़ें...
जी का जंजाल अवैध कॉलोनियां, कार्रवाई कुछ नहीं बस बार-बार बदलती रही बयानबाजी
धीरेंद्र शास्त्री शुरू करेंगे हिंदू क्रांति अभियान, गांव-गांव में कट्टर हिंदू बनाने का लक्ष्य, बनेगा सुंदरकांड मंडल
ओरछा का रामराजा मंदिर | टीकमगढ़ न्यूज | राम राजा सरकार की नगरी | श्रीराम राजा का भोग | एमपी न्यूज