रामनवमी पर ओरछा में दिल्ली के फूलों से सजेगा रामराजा सरकार का दरबार

रामनवमी के अवसर पर ओरछा नगर में एक बार फिर धार्मिक उत्सवों का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय आयोजन में विशेष पूजा-अर्चना, शोभायात्रा और मंगला आरती का आयोजन होगा। 

author-image
Sandeep Kumar
New Update
orchha-ramnavami
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

धार्मिक नगरी ओरछा (Orchha) एक बार फिर रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं से भरने जा रही है। श्रीराम नवमी के तीन दिवसीय आयोजन में भक्तों की भारी संख्या के शामिल होने की उम्मीद है। 6 अप्रैल से शुरू होने वाले इस उत्सव में राम राजा सरकार के दरबार को विशेष रूप से सजाया जाएगा, जिसमें कोलकाता से आए कारीगर और दिल्ली से मंगाए गए फूलों से मंदिर को सजाया जाएगा।

तीन दिवसीय आयोजन की खासियत

रामनवमी के इस विशेष अवसर पर ओरछा में धार्मिक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की जाएगी। 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव की विधि-विधान से पूजा की जाएगी, जबकि इसी दिन शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। शोभायात्रा में विशेष रूप से रानी कुंवर गणेश की झांकी सजाई जाएगी, जो इस आयोजन की प्रमुख विशेषता होती है। 7 अप्रैल की सुबह 5 बजे मंगला आरती का आयोजन किया जाएगा, जो यहां विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। इसके बाद 8 अप्रैल को भगवान श्रीराम की पालना झांकी सजाई जाएगी, और हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे।

ये खबर भी पढ़िए... जबलपुर में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, जमीन बेचकर निगम जुटाएगा पैसा

धार्मिक आयोजन की तैयारियां

राम राजा मंदिर के व्यवस्थापक तहसीलदार सुमित गुर्जर ने बताया कि इस साल भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर मंदिर को सजाने के लिए दिल्ली से दो ट्रक फूल मंगाए गए हैं। इसके अलावा, कोलकाता से कारीगर भी आए हैं, जो इन फूलों से मंदिर को सजाएंगे। इसके साथ ही, 25 क्विंटल बूंदी के शुद्ध देशी घी के लड्डू बनाए जा रहे हैं, जिन्हें प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को अर्पित किया जाएगा। इसके अलावा, श्रीराम नवमी पर भगवान पीली बसंती रंग की पोशाक धारण करेंगे, जो भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।

ये खबर भी पढ़िए... भोपाल से लखनऊ के बीच जून से दौड़ेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें पूरी जानकारी

नगर पंचायत की विशेष तैयारियां

ओरछा नगर पंचायत के अध्यक्ष शिशुपाल राजपूत ने बताया कि नगर पंचायत ने रामनवमी के दिन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूरी तैयारी की है। नगर में जगह-जगह ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके अलावा, नगर के सभी खंभों पर लाइट्स लगाई जा रही हैं और पूरे नगर को झालरों से सजाया जाएगा, ताकि वातावरण पूरी तरह से भक्ति और आस्था से ओत-प्रोत रहे।

ये खबर भी पढ़िए... एमपी के इन बड़े शहरों में चलेंगी 582 ई-बस, टेंडर जारी

5 बिंदुओं में समझे पूरी स्टोरी

✅ 6 अप्रैल से शुरू होने वाला रामनवमी उत्सव ओरछा में तीन दिनों तक चलेगा। जिसमें विशेष धार्मिक कार्यक्रमों की का आयोजन होगा। 

✅ इस साल मंदिर को सजाने के लिए दिल्ली से फूल मंगाए गए हैं और कोलकाता से कारीगर बुलाए गए हैं। साथ ही, 25 क्विंटल बूंदी के लड्डू बनाए जा रहे हैं, जो प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को वितरित किए जाएंगे।

✅  शोभायात्रा में रानी कुंवर गणेश की झांकी प्रमुख आकर्षण होगी, जो इस आयोजन की खास विशेषता मानी जाती है।

✅ 7 अप्रैल को सुबह 5 बजे मंगला आरती का आयोजन होगा, जो साल में केवल दो बार होती है और इसे विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है।

✅ नगर पंचायत ने श्रद्धालुओं के लिए पानी, सफाई और सजावट की विशेष व्यवस्था की है। पूरे नगर को झालरों और लाइट्स से सजाया जाएगा, ताकि वातावरण भक्ति और आस्था से पूर्ण रहे।

ये खबर भी पढ़िए... Weather Report : 19 राज्यों में 9 अप्रैल तक तूफान, बारिश और ओलावृष्टि की आशंका

 

Orchha मध्य प्रदेश एमपी हिंदी न्यूज MP News ओरछा रामराजा मंदिर रामराजा ओरछा रामनवमी