भोपाल से लखनऊ के बीच जून से दौड़ेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें पूरी जानकारी

जून से भोपाल और लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने जा रहा है। इस ट्रेन से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के राजधानी के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। 

author-image
Sandeep Kumar
New Update
new-vande-bharat-express
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली है। जून से भोपाल और लखनऊ के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस की नई ट्रेन शुरू हो रही है। इस ट्रेन के शुरू होने से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच सफर करने वाले यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी। खासकर उन यात्रियों को जो नियमित रूप से इस मार्ग पर यात्रा करते हैं और जिनका सामना अक्सर ट्रेनों की भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट से होता है। यह नई ट्रेन न केवल आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी, बल्कि समय की बचत भी होगी, क्योंकि इसमें कम स्टॉपेज और उच्च गति की सुविधा होगी।

भोपाल-लखनऊ के बीच सफर आसान

भोपाल से लखनऊ के बीच लगभग 15 ट्रेनों का संचालन हो रहा है, लेकिन इन ट्रेनों का मार्ग जटिल और लंबा है। वंदे भारत एक्सप्रेस इन सभी समस्याओं का समाधान पेश करेगी, क्योंकि यह सीधी ट्रेन होगी और इसके स्टॉपेज कम होंगे। इससे यात्रियों को न केवल समय की बचत होगी, बल्कि उन्हें ट्रेनों की भीड़ से भी राहत मिलेगी। इस ट्रेन की गति सामान्य ट्रेनों से अधिक होगी, जिससे यात्रा और भी तेज और आरामदायक होगी।

ये खबर भी पढ़िए... नागपुर ढाई घंटे में पहुंचा देगी वंदेभारत...180KM प्रति घंटे होगी स्पीड

किराया होगा ज्यादा

नई वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया सामान्य ट्रेनों की तुलना में अधिक होगा। यह किराया ढाई गुना तक ज्यादा हो सकता है, लेकिन यात्रियों को मिल रही सुविधा और आराम के हिसाब से यह कीमत उचित मानी जा सकती है। वंदे भारत एक्सप्रेस में आधुनिक सुविधाएं, जैसे कि एग्जीक्यूटिव चेयर क्लास सीटों के पास बैग और बेहतर एयर कंडीशनिंग जैसी सुविधाएं दी जाएंगी, जो यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाएंगी।

ये खबर भी पढ़िए... एमपी के इन बड़े शहरों में चलेंगी 582 ई-बस, टेंडर जारी

नई वंदे भारत ट्रेन में होंगी कुल 564 सीटें

भोपाल और लखनऊ के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन में कुल आठ कोच होंगे, जिनमें 564 सीटें होंगी। इसमें यात्रियों के लिए अधिक आराम और सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। एग्जीक्यूटिव चेयर क्लास और नॉर्मल चेयर क्लास दोनों तरह की सीटों का विकल्प होगा। खास बात यह है कि इस ट्रेन में स्टॉपेज कम होंगे, जिससे यात्रा का समय भी छोटा होगा।

ये खबर भी पढ़िए... बॉयफ्रेंड के लिए इस हद तक चली गईं लड़कियां, लेडी फैशन डिजाइनर ...

लखनऊ से भोपाल का सफर बनेगा आसान

लखनऊ से भोपाल का सफर करने वाले यात्रियों को इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। अब तक, इस मार्ग पर ट्रेनों की संख्या सीमित होने के कारण यात्रियों को वेटिंग लिस्ट की समस्या का सामना करना पड़ता था और यात्रा में बहुत समय भी लगता था। लेकिन वंदेभारत एक्सप्रेस के आने से इन सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। यह ट्रेन लखनऊ और भोपाल के बीच का सफर तेज और सुविधाजनक बनाएगी।

ये खबर भी पढ़िए... मानसिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को दी बड़ी राहत

MP News एमपी हिंदी न्यूज New Vande Bharat Train लखनऊ भोपाल उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश Vande Bharat Express वंदेभारत एक्सप्रेस