/sootr/media/media_files/2025/06/05/lyrKAUhPhXcPN9g7EtCa.jpg)
झांसी के बबीना थाना क्षेत्र में बुधवार को जमकर हंगामा हो गया। पान सिंह तोमर की पोती सपना तोमर ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) पर हमला कर दिया। स्मार्ट मीटर लगाने आई टीम से बहस के बाद सपना ने चार सेकंड में सात थप्पड़ जड़ दिए। घटना के बाद जमकर बवाल हुआ।
इंजीनियर को 4 सेकंड में जड़े 7 चांटे
बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर वैभव रावत कंपनी के ठेकेदार के साथ स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे थे। पान सिंह तोमर की पोती सपना ने मीटर बदलने से मना कर दिया। विवाद बढ़ा तो उसने JE का फोन छीना, जमीन पर फेंका और थप्पड़ बरसाने लगी। सपना की मां शारदा तोमर दौड़ती हुई आईं और बेटी को घर ले गईं।
वीडियो वायरल, थाने में सपना पर FIR दर्ज
पुलिस के अनुसार, बुधवार दोपहर लगभग 3:40 बजे बिजली विभाग की टीम बबीना थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने पहुंची थी। टीम में कंपनी के ठेकेदार और बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) वैभव रावत शामिल थे। जब टीम पान सिंह तोमर के बेटे शिवराम के घर पहुंची, तो उनकी बेटी सपना तोमर ने पुराने मीटर को हटाने से मना कर दिया और जेई वैभव रावत से बहस करने लगी।
सपना ने मीटर लगवाने से किया था मना
सपना ने तर्क दिया कि स्मार्ट मीटर लगवाना अनिवार्य नहीं है, जबकि जेई ने उसे बताया कि यह सरकार का आदेश है और पुराने मीटर को हटाकर नए स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। सपना ने कहा कि ऐसा कोई आदेश नहीं है और उन्होंने मीटर नहीं लगवाने की बात कही।
बिजली विभाग के कर्मचारी ने ये बताया
घटनास्थल पर मौजूद बिजली विभाग के कर्मी ने बताया कि जब वे काम कर रहे थे, तभी महिला घर से निकली और जेई से बहस करते हुए बोली कि वह पान सिंह तोमर की पोती है। इसके बाद उसने जेई को पीटना शुरू कर दिया। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी महिला ने जेई को 4 सेकंड में 7 थप्पड़ मारे हैं।
यह भी पढ़ें...बुजुर्ग को जिंदा जलाकर मार डाला: बेटे के घर पहुंची पुलिस, आखिर कौन है कातिल?
पान सिंह के परिवार का पुराना संघर्ष
बताया जाता है कि सपना तोमर के पिता शिवराम सिंह सेना से रिटायर्ड सूबेदार हैं। शिवराम पान सिंह तोमर के बेटे हैं। पान सिंह तोमर का गांव में दबंगों और सरकारी अफसरों से जमीनी विवाद हुआ था। इसके बाद वे बागी बने। पान सिंह तोमर की मौत के बाद उनका परिवार गांव छोड़कर झांसी आ गया था।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
MP News | paan singh tomar