पाकिस्तान के झंडे वाले गुब्बारे लगे बिस्किट पैकेट मामले में इंदौर के सिंघल बंधुओं से पूछताछ

राजस्थान के उन्हेल कस्बे में बिस्किट के पैकेट्स के साथ पाकिस्तान के झंडे वाले गुब्बारे मिले, जिन पर 14 अगस्त जश्ने आजादी लिखा था। यह मामला अब इंदौर तक पहुंच चुका है, क्योंकि इन बिस्किट पैकेट्स की सप्लाई इंदौर के एक व्यापारी से बताई जा रही है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
pakistan-flag-biscuit
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. राजस्थान के उन्हेल कस्बे में बिस्किट के पैकेट के साथ पाकिस्तानी झंडे वाले गुब्बारे मिले। इन गुब्बारों पर 14 अगस्त जश्ने आजादी और पाकिस्तानी झंडा छपा हुआ था। मामला अब मध्यप्रदेश के इंदौर तक पहुंच गया है, क्योंकि इन बिस्किट पैकेट्स की सप्लाई  इंदौर के व्यापारी से बताई जा रही है। 

इनसे हो रही है इंदौर में पूछताछ

पुलिस की  प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इंदौर के दो व्यापारी नीरज सिंघल और धीरज सिंघल इस सप्लाई से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह माल इंदौर की महारानी रोड स्थित बसंत एजेंसी बैलून मार्ट से भेजा गया था। इस मामले में राजस्थान पुलिस की टीम रतलाम पुलिस के साथ मिलकर इंदौर पहुंची और सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में दोनों व्यापारियों से पूछताछ शुरू की गई। 

ये खबर भी पढ़ें... बिस्किट के पैकेट में पाकिस्तानी झंडा, प्रोपेगैंडा फैलाने बच्चों का सहारा, एमपी से राजस्थान तक हलचल

किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं, इसकी जांच 

वही बिस्किट के पैकेट्स पर लगे गुब्बारों को लेकर गंभीरता से जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि मामला किसी साजिश का हिस्सा है या महज एक लापरवाही। पुलिस का कहना है कि व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने दिल्ली सहित तीन स्थानों से यह गुब्बारे मंगवाए थे। व्यापारी सिंघल बंधुओं ने अपनी ओर से सहयोग देने की बात कही है, वहीं अधिकारियों का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हर मामले की गहनता से जांच की जा रही है। 

ये खबर भी पढ़ें...मौसम पूर्वानुमान (2 अक्टूबर) : दक्षिण भारत में उमस-गर्मी, MP और दिल्ली-NCR में बारिश का अनुमान

ये खबर भी पढ़ें...देसी ब्रांडः कैसे फेविकोल ने सिर्फ 10 रुपए में बदल दी फर्नीचर इंडस्ट्री की किस्मत और बनाया 5 लाख करोड़ से ज्यादा का साम्राज्य

ये खबर भी पढ़ें...डूंगरपुर पुलिस हिरासत में मौत : थानेदार सहित 5 पुलिसकर्मी निलंबित, ग्रामीणों का धरना जारी

टीआई ने जांच पर यह कहा

सेंट्रल कोतवाली टीआई रविंद्र पाराशर ने कहा कि गुब्बारे पर पाकिस्तानी झंड़ा था, बसंत बैलून महारानी रोड के व्यापारी सिंघल बंधुओं से पूछताछ हुई है। उन्होंने बताया कि यह  दिल्ली, मुंबई, मेरठ से आए थे। गुब्बारे बुक किए थे।  एमपी और राजस्थान पुलिस जांच कर रही है। अभी कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। इंदौर में इनके यहां से माल मिला है। इसे जब्त किया है। व्यापारियों ने कहा कि माल बाहर से बुलाते हैं, कहां से आया उन्हें भी नहीं पता।

पाकिस्तान मध्यप्रदेश राजस्थान बिस्किट के पैकेट पाकिस्तानी झंडे वाले गुब्बारे इंदौर रतलाम रतलाम पुलिस
Advertisment