/sootr/media/media_files/2025/05/03/zPE7gjMV31sb39ReWtaN.jpg)
MP News: इंदौर में एक शांति पूर्ण प्रदर्शन, जो पाकिस्तान का पुतला दहन करने के लिए आयोजित किया गया था, अचानक विवाद का केंद्र बन गया। सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में कुछ युवकों द्वारा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जाने का दावा किया गया है, जिससे इलाके में तनाव फैल गया।
कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की गिरफ्तारी और विवाद
विवादित वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी और स्थानीय व्यापारी नेता राजिक बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों की गिरफ्तारी पर सियासी बवाल खड़ा हो गया। इस कार्रवाई के विरोध में भाजपा विधायक राकेश ‘गोलू’ शुक्ला थाने पहुंच गए और थाना प्रभारी यशवंत बड़ोले से तीखी बहस हो गई।
टीआई-विधायक में हुई बहस
विवाद इतना बढ़ गया कि थाना प्रभारी ने विधायक की मौजूदगी में पार्षद से कह दिया- क्या मेरी रगों में मुस्लिम खून बह रहा है?
इस पर पार्षद ने जवाब दिया कि उन्होंने रात में फोन किया था, लेकिन टीआई ने उठाया नहीं। टीआई का जवाब आया- क्या आप मेरे रिश्तेदार हैं?
ये भी पढ़ें:
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में इमरजेंसी जैसे हालात, PoK में राशन स्टॉक करने का आदेश
देशद्रोह का केस
बड़वाली चौकी इलाके में पाकिस्तान समर्थक नारों के वायरल वीडियो के बाद विधायक ने देशद्रोह की धारा में केस दर्ज करने की मांग की। हालांकि टीआई ने स्पष्ट किया कि FIR दर्ज करने के लिए किसी फरियादी की जरूरत है। विधायक ने जवाब दिया, “यहां कमरे में से कोई भी फरियादी बन जाएगा।”
अनवर को छिपाने के आरोप
पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत की गिरफ्तारी पर पुलिस कई घंटों तक चुप रही। मीडिया के सवालों पर कोई जवाब नहीं मिला। सिर्फ दो पुलिसकर्मी ही थाने पर तैनात थे। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अनवर को जानबूझकर मीडिया से छिपाया गया।
ये भी पढ़ें:
जानें क्या होता है OGW नेटवर्क जिसने पहलगाम हमले में की आतंकी फारुक अहमद की मदद
क्या कहा विधायक ने
विधायक गोलू शुक्ला ने कहा- अगर कोई पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता है तो सरकार ने सीमा खोल रखी है, जिसे जाना हो चला जाए।
thesootr links