/sootr/media/media_files/2025/04/15/oeBnnYIIVGOxja9LAbp8.jpg)
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पतंजलि गुलाब शरबत को लेकर बाबा रामदेव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि रामदेव व्यापार के लिए धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं और रूह अफजा के बहाने सांप्रदायिकता फैला रहे हैं। दिग्विजय ने याद दिलाया कि कोरोना काल में भी रामदेव ने बिना वैज्ञानिक प्रक्रिया के कोरोनिल दवा लॉन्च की थी। उस समय केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डॉ हर्षवर्धन भी मंच पर मौजूद थे।
धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप
दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव को ठग करार दिया है।इसके साथ ही उन्होंने बाबा रामदेव के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत FIR की मांग की। उन्होंने कहा कि रूह अफजा को सांप्रदायिक बताकर रामदेव गुलाब शरबत बेच रहे हैं, यह सीधे तौर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने और व्यापार के नियमों के खिलाफ है। इसके बाद दिग्विजय सिंह टीटी नगर थाने पहुंचे और इस मामले में बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
BJP सरकार पर भी साधा निशाना
दिग्विजय सिंह (Digvijay singh) ने केंद्र और राज्य सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में अल्पसंख्यकों को टारगेट किया जा रहा है और जहां-जहां BJP की सरकार है, वहां अल्पसंख्यकों की हालत खराब है। पूर्व सीएम ने कहा कि दंगों की घटनाओं में एक पैटर्न दिखता है—DJ, भड़काऊ गाने और फिर पथराव। उन्होंने गुना की घटना का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग तक कर डाली।
यह भी पढ़ें:पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी, संघ से पूछा मैं गद्दार और आप देशभक्त कैसे
क्या है शरबत जिहाद का पूरा मामला
दरअसल एक विवादित वीडियो में रामदेव बाबा (Baba Ramdev) ने दावा किया कि एक कंपनी शरबत बेचकर मस्जिद और मदरसे बनवाती है। उन्होंने कोल्ड ड्रिंक को टॉयलेट क्लीनर जैसा जहर बताया और शरबत जिहाद से बचने की अपील की। वीडियो पतंजलि के फेसबुक पेज पर शेयर हुआ।
बाबा रामदेव: जैसे वोट जिहाद, लव जिहाद ऐसे ही शरबत जिहाद
— Sandeep Panwar (@tweet_sandeep) April 10, 2025
शरबत के नाम पर एक कंपनी है वो शरबत से जो पैसा मिलता है मदरसा/मस्जिद बनाती है. आप वो शरबत पीएंगे तो मदरसा/मस्जिद बनेंगे... पतंजलि का गुलाब का शरबत पीएंगे तो गुरुकल बनेंगे, आचार्यकुलम बनेंगे, भारतीय शिक्षा बोर्ड आगे बढ़ेगा। pic.twitter.com/CtAeNwnSqq
रामदेव बाबा ने कहा कि शरबत से मस्जिदों को फायदा होता है, जबकि पतंजलि (Patanjali) गुलाब शरबत से गुरुकुल और भारतीय शिक्षा को बल मिलता है। उन्होंने इसे शरबत जिहाद बताते हुए लव जिहाद और वोट जिहाद जैसा बताया।
यह भी पढ़ें:पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का सनसनीखेज आरोप, विधायक पुत्र शराब नशे में गए थे माता के मंदिर
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें