संजय गुप्ता, INDORE. कांग्रेस छोड़ते ही पूर्व विधायक विशाल पटेल ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि पटवारी का काम कलेक्टर को दे दिया है। वह ( जीतू पटवारी ) ऐसे प्रदेशाध्यक्ष जो ना समझते हैं ना विजन है, उस व्यक्ति के पास ऐसा कुछ नहीं जो किसी को पार्टी छोड़ने से रोक पाए और समझा पाए। वह दिशाहीन हो चुके हैं। वरिष्ठ और कार्यकर्ता के प्रति जो उनका रवैया रहा है, उसके कारण अनेक नेता बीजेपी में आएंगे। ( मध्य प्रदेश )
मां-बेटे तक सिमट गई पार्टी
विशाल पटेल यहीं तक नहीं रूके, उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी हमला बोला। पटेल ने कहा कि पार्टी मां-बेटे तक ही सिमट कर रह गई है। पार्टी ने अपनी सेवा भाव वाली विचारधार छोड़ दी है, अखंडता का भाव छोड़ दिया है। आत्मीयता का निर्माण करना छोड़ दिया है। जब उन्होंने राम मंदिर का निमंत्रण स्वीकार नहीं किया तभी साबित हो गया, धर्म के खिलाफ हैं। यदि वह धर्म के खिलाफ नहीं होते तो मैं कांग्रेस का दामन नहीं छोड़ता।
ये खबर भी पढ़ें... वल्लभ भवन अग्निकांड: कौन सी फाइलें थीं इस कक्ष में, जो हो गईं राख ?
विधानसभा चुनाव के पहले था बीजेपी में आने का ऑफर
संजय शुक्ला ने कहा कि पांच साल से मेरा भाई गोलू शुक्ला ( इंदौर विधानसभा तीन के विधायक ) मेरे पीछे पड़े थे कि बीजेपी में आ जाओ। शिवराज जी, कैलाशजी भी लगातार बीजेपी में लाने के लिए बोलते रहे। विधानसभा चुनाव के पहले भी ऑफर था आ जाओ टिकट भी दे देंगे। दोनों ने कहा कि हम परिवार में लौटे हैं, जनसेवा करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...सोमवंशी सीधी, जैन उमरिया, बाथम रतलाम, नेहा झाबुआ, वैद्य विदिशा और कोचर दमोह कलेक्टर बने
'बीजेपी राष्ट्र भक्त पार्टी'
उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसी पार्टी जो राष्ट्र के लिए काम करती है, पीएम मोदी जी देशसेवा कर रहे हैं। मेरे बाबूजी भी बीजेपी में थे, उनकी इच्छा थी मैं भी बीजेपी में आऊं, लेकिन पहले शामिल नहीं हो सका, अब मौका मिला है, हम सभी मिलकर उनके अधूरे काम पूरे करेंगे। लोकसभा चुनाव में लाखों वोट से जिताएंगे। नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि सभी परिवार में लौटे हैं, मिलकर काम करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...Digvijay ने कहा- शुक्ला और पटेल के कई धंधे, इसी के डर से वो BJP में गए