/sootr/media/media_files/2025/03/05/aTXe8p7DAaqVJdhaAjJt.jpg)
BHOPAL. मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में सरकार ने पेट्रोल के दामों में कटौती की है। जिससे प्रदेशवासियों को बड़ी राहत मिली है। अब मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल के दाम कम होने की उम्मीद जागी है। इस फैसले के बाद प्रदेश की जनता ने मोहन यादव सरकार से भी दाम कम करने की उम्मीद लगाई। एमपी में अभी पेट्रोल का रेट 107.33 रुपए प्रति लीटर है, जो छत्तीसगढ़ की तुलना में ज्यादा है। राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 106.52 रुपए प्रति लीटर है, जो महंगाई से परेशान जनता के लिए बड़ी चिंता का कारण है।
छत्तीसगढ़ में जनता को मिली राहत
दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार ने इस साल बजट में पेट्रोल की कीमत में 1 रुपए प्रति लीटर कम करने की घोषणा की है। यह कदम प्रदेशवासियों को राहत देने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस निर्णय के बाद राजधानी रायपुर में पेट्रोल का रेट 100.45 रुपए प्रति लीटर से घटकर 99.45 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में सस्ता होगा पेट्रोल... बजट में OP चौधरी का बड़ा ऐलान
वैट में कटौती पर विचार
छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार भी पेट्रोल की कीमतों में कमी लाने के लिए वैट (मूल्य वर्धित कर) और अन्य करों में कटौती करने पर विचार कर सकती हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने बजट में वैट और अन्य करों में कटौती का कदम उठाया, जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा। अब उम्मीद की जा रही है कि मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार भी पेट्रोल की कीमतों में कमी लाने के उद्देश्य से बजट 2025-26 में वैट में कटौती पर सकती है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक एमपी सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
ये खबर भी पढ़ें... एमपी बजट सत्र से पहले कांग्रेस की अपील- अगर भ्रष्टाचार के सबूत हैं, तो भेजें
कच्चे तेल के रेट में गिरावट का असर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट पेट्रोल की कीमतों में कमी का एक प्रमुख कारण बन सकती है। हाल ही में, कच्चे तेल की कीमतें तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच गई हैं, और इससे यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और गिरावट हो सकती है। अगर इसको लेकर फैसला लिया जाता है तो तो एमपी सहित अन्य प्रदेशों में भी पेट्रोल की कीमतों में कमी देखने को मिल सकती है।
ये खबर भी पढ़ें... सोनिया भारद्वाज सुसाइड केसः उमंग सिंघार के खिलाफ SC में क्रिमिनल SLP दाखिल
पेट्रोल के रेट कम होने से घटेगी महंगाई
पेट्रोल के रेट घटने से जनता को आर्थिक राहत मिलती है, क्योंकि ईंधन के दाम कम होने से ट्रांसपोर्ट लागत में कमी आएगी, साथ ही वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में भी गिरावट आ सकती है। इससे बढ़ती हुई महंगाई को भी नियंत्रण किया जा सकता है, और आर्थिक गतिविधियां भी तेज हो सकती हैं। अब मध्य प्रदेश के लोग भी इस उम्मीद में हैं कि छत्तीसगढ़ की तरह मोहन यादव सरकार भी पेट्रोल की कीमतों में कमी करने के लिए जरूरी फैसला लेगी।
ये खबर भी पढ़ें... DJ पर बैन के विरोध में संचालकों ने हाईवे पर लगाया जाम, पुलिस पर पथराव और तोड़फोड़