BHOPAL. उज्जैन के पास रामा तलाई में बीती रात खेत में कबूतर पकड़ने गए चोरों के गिरोह में से तीन युवक की करंट लगने से मौत हो गई। ये सभी चोरी की नीयत और कबूतर पकड़ने खेत में गए थे। उसी समय गिरोह के 3 सदस्यों को करंट लग गया इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। साथियों को करंट से तड़पता देख गिरोह के बाकी सदस्य वहां से भाग गए। तीनों मृतक की रतलाम जिले के ग्राम नायन के होने की पुष्टि हुई है।
मृतक के मोबाइल से गांव के सरपंच को दी सूचना
करंट लगने से साथियों की मौत होने की सूचना गिरोह के ही एक सदस्य ने मृतक के मोबाइल से फोन लगाकर गांव के सरपंच को दी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक तेजबहादुर सिंह चौहान घटनास्थल पर पहुंचे और एसडीओपी पुष्पा प्रजापति थाना, प्रभारी धन सिंह नलवाया को घटना की जांच के निर्देश दिए। तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए खाचरोद शासकीय अस्पताल भेजा। एसडीओपी पुष्पा प्रजापति और थाना प्रभारी धनसिंह ने बताया कि खाचरौद तहसील की ग्राम पंचायत भुवांसा में जगदीश मंडावलिया के खेत में शनिवार-रविवार की रात रतलाम जिले के ग्राम नायन में चोर कबूतर पकड़ने और चोरी की नीयत से गए थे।
खुले तार की चपेट में आने से लगा था करंट
घटना के समय तेज हवा के कारण बिजली का तार टूटकर खेत में गिर गया था इसके चलते उसकी चपेट में आकर तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के पास 100 से अधिक मरे हुए कबूतर और जाल मिला है। पास में ही देसी शराब और खाद्य सामग्री भी मिली। घटना के बाद मृतकों के एक साथी ने गांव के सरपंच को फोन किया। उसने बताया कि रामातलाई से 3 किमी दूर स्थित एक जामफल के खेत में उनके 3 साथियों की करंट से मौत हो गई है। इसके बाद उन्होंने मोबाइल स्विच ऑफ कर मृतक की जेब में रख दिया और फरार हो गए।
मृतकों की पहचान हुई
करंट की घटना के बाद मृतकों की पहचान उनके परिजन और गांववालों ने की। मृतकों में श्रवण पुत्र मोहनलाल पवार, प्रहलाद पुत्र शंकरलाल मोघिया, वकील पुत्र जीवनलाल बंजारा तीनों मृतक रतलाम जिले के ग्राम नायन के हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और जानकारी इकट्ठा कर पंचनामा तैयार किया। तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें