मन की बात में PM मोदी का डिजिटल पर जोर, भोपाली युवक के काम को सराहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण महीने के आखिरी रविवार को हुआ। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में डिजिटल युग को लेकर चर्चा की।

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
DIGITAL INDIA MAN KI BAAT

हमेशा की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण महीने के आखिरी रविवार को हुआ। पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 116वें एपिसोड को संबोधित किया। इसमें उन्होंने डिजिटल युग पर चर्चा की। पीएम मोदी ने मन की बात में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का जिक्र किया। जहां एक युवक ने अपने आस-पास के लोगों को डिजिटल से जुड़ने का तरीका बताया।

पीएम मोदी का डिजिटल युग पर जोर

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कई शहरों में युवा बुजुर्गों को Digital क्रांति में भागीदार बनाने के लिए भी आगे आ रहे हैं। भोपाल के महेश ने अपने मोहल्ले के कई बुजुर्गों को मोबाइल के माध्यम से Payment करना सिखाया है। इन बुजुर्गों के पास स्मार्ट फोन तो था, लेकिन, उसका सही उपयोग बताने वाला कोई नहीं था। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लखनऊ के रहने वाले वीरेंद्र नाम के एक शख्स का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ये  Digital life certificate के काम में मदद करते हैं। आप जानते हैं कि नियमों के मुताबिक सभी पेंशनर्स को साल में एक बार लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना होता है। 2014 तक इसकी प्रक्रिया यह थी। इसे बैंकों में जाकर बुजुर्ग को खुद जमा करना पड़ता था। आप कल्पना कर सकते हैं कि इससे हमारे बुजुर्गों को कितनी असुविधा होती थी। पीएम ने कहा कि अब ये व्यवस्था बदल चुकी है। अब डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट देने से चीजें बहुत ही सरल हो गई हैं, बुजुर्गों को बैंक नहीं जाना पड़ता।

मन की बात का 115वां एपिसोड : PM ने किया Digital Arrest का जिक्र, जानें

11-12 जनवरी को युवा महाकुंभ- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर देश 'युवा दिवस' मनाता है। अगले साल स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती है। इस बार इसे बहुत खास तरीके से मनाया जाएगा। इस अवसर पर 11-12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में युवा विचारों का महाकुंभ होने जा रहा है, और इस पहल का नाम है 'विकसित भारत Young Leaders Dialogue'।

उन्होंने आगे कहा कि, मैंने लाल किले की प्राचीर से ऐसे युवाओं से राजनीति में आने का आह्वान किया है, जिनके परिवार का कोई भी व्यक्ति और पूरे परिवार का political background नहीं है, ऐसे एक लाख युवाओं को, नए युवाओं को, राजनीति से जोड़ने के लिए देश में कई तरह के विशेष अभियान चलेंगे। 'विकसित भारत Young Leaders Dialogue' भी ऐसा ही एक प्रयास है।

पीएम मोदी ने एनसीसी दिवस को यूं किया याद

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आज बड़ा ही खास दिन है। आज एनसीसी दिवस है। एनसीसी का नाम सामने आते ही हमें स्कूल, कॉलेज के दिन याद आ जाते हैं। मैं स्वयं भी एनसीसी कैडेट रहा हूं। इसलिए पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इससे मिला अनुभव मेरे लिए अनमोल है।  एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व व सेवा की भावना पैदा करती है।  

PM मोदी और जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रयोग लाइब्रेरी को पीएम ने सराहा

पीएम मोदी ने आगे तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और बिहार के गोपालगंज जिले में विकसित की गई Prayog Library का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैं चेन्नई का एक उदाहरण आपसे share करना चाहता हूं। यहां बच्चों के लिए एक ऐसी लाइब्रेरी तैयार की गई है, जो creativity और learning का Hub बन चुकी है। बिहार में गोपालगंज के 'प्रयोग लाइब्रेरी' की चर्चा तो आसपास के कई शहरों में होने लगी है। इस लाइब्रेरी की वजह से 12 गांवों के छात्रों को पढ़ने की सुविधा मिल रही है।

'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का किया जिक्र

इसके अलावा पीएम मोदी ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले हमने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान शुरू किया था। इस अभियान में देश-भर के लोगों ने बहुत उत्साह से हिस्सा लिया। 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान अब दुनिया के दूसरे देशों में भी फैल रहा है। जब मैं गयाना में था, तो वहां भी इस अभियान का साक्षी बना।

FAQ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में क्या चर्चा की?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के 116वें एपिसोड में डिजिटल युग, युवा महाकुंभ, और समाज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
भोपाल के महेश ने किस प्रकार बुजुर्गों की मदद की?
भोपाल के महेश ने अपने मोहल्ले के बुजुर्गों को मोबाइल के माध्यम से डिजिटल भुगतान करना सिखाया। इन बुजुर्गों के पास स्मार्टफोन था, लेकिन उसका सही उपयोग करने का कोई मार्गदर्शन नहीं था, जिससे महेश ने उन्हें डिजिटल साक्षरता दी।
'विकसित भारत Young Leaders Dialogue' क्या है?
'विकसित भारत Young Leaders Dialogue' एक पहल है जिसे 11-12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। इसमें स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर युवा विचारों का महाकुंभ होगा।
'एक पेड़ मां के नाम' अभियान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का जिक्र किया, जिसमें लोगों ने उत्साह से भाग लिया। यह अभियान अब अन्य देशों में भी फैल रहा है, और उन्होंने गयाना में इसे देखे जाने का उदाहरण दिया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल न्यूज पीएम मोदी डिजिटल पेमेंट MP News MP PM मोदी डिजिटल मध्य प्रदेश नरेंद्र मोदी मन की बात भोपाल