एमपी के रेलवे स्टेशन अब होंगे अमृत जैसे, पीएम मोदी ने किया 6 अमृत स्टेशनों का भव्य लोकार्पण

प्रधानमंत्री मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मध्यप्रदेश के 6 रेलवे स्टेशनों का 86 करोड़ रुपए से आधुनिक सुविधाओं के साथ वर्चुअल लोकार्पण किया।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
PM Modi Inaugurates 6 Amrit Stations Madhya Pradesh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme - ABSS) के तहत देश के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण किया, जिसमें मध्यप्रदेश के छह प्रमुख रेलवे स्टेशन शामिल थे। ये स्टेशन हैं नर्मदापुरम, श्रीधाम, कटनी साउथ, शाजापुर, सिवनी और ओरछा। इस कार्यक्रम में राजस्थान के बीकानेर से भी वर्चुअल कनेक्शन हुआ।

मध्यप्रदेश के छह स्टेशन हुए आधुनिक सुविधाओं से लैस

मध्यप्रदेश के इन छह अमृत स्टेशनों पर कुल 86 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य किए गए हैं। इसमें हाईमास्ट लाइटिंग (Highmast Lighting), आधुनिक वेटिंग रूम (Modern Waiting Rooms), बेहतर टिकट काउंटर (Ticket Counters), स्वच्छ टॉयलेट और दिव्यांगों के लिए रैंप जैसी विशेष सुविधाएं शामिल हैं। प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की सुविधा के लिए शेल्टर (Shelters), कोच इंडिकेशन सिस्टम (Coach Indication System) और डिजिटल सूचना डिस्प्ले (Digital Display) भी लगाए गए हैं।

हर स्टेशन की सजावट में मध्यप्रदेश की लोक कला, संस्कृति और परंपराओं की झलक भी दिखाई देती है, जिससे यात्रियों को क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत का अनुभव भी मिलता है।

खबर यह भी...31 मई को मध्य प्रदेश आएंगे PM मोदी

5 मुख्य पॉइंट्स में समझें पूरी खबर

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मध्यप्रदेश के 6 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण किया।

  2. इन छह स्टेशनों में नर्मदापुरम, श्रीधाम, कटनी साउथ, शाजापुर, सिवनी और ओरछा शामिल हैं।

  3. कुल 86 करोड़ रुपये की लागत से इन स्टेशनों पर हाईमास्ट लाइट, आधुनिक वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, स्वच्छ टॉयलेट और दिव्यांग रैंप जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

  4. हर स्टेशन पर मध्यप्रदेश की लोक कला और संस्कृति की झलक यात्रियों को देखने को मिलती है।

  5. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भोपाल में वंदे भारत और मेट्रो ट्रेन के कोच बनेंगे, जो राज्य की प्रगति का संकेत है।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सपना साकार हो रहा है- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन

लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम से वर्चुअली जुड़कर कहा कि यह बदलते युग का भारत है। उन्होंने विशेष रूप से भोपाल के भेल में बनने वाले वंदे भारत और मेट्रो ट्रेन के कोच का उल्लेख किया, जो राज्य के उद्योग और रेलवे क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि होगी।

डॉ. यादव ने स्वामी विवेकानंद के 1904 के कथन का हवाला देते हुए कहा कि 21वीं सदी भारत की है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह सपना साकार हो रहा है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भी प्रधानमंत्री की कूटनीति की जीत बताया और आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकजुटता पर जोर दिया।

अमृत भारत स्टेशन योजना की प्रमुख विशेषताएं

  • कुल लागत: देशभर में 103 स्टेशनों का विकास 1100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से किया गया है।

  • यात्रियों के लिए बेहतर अनुभव: आधुनिक और स्वच्छ सुविधाएं यात्रियों को बेहतर सफर का अनुभव प्रदान करती हैं।

  • डिजिटलाइजेशन: डिजिटल डिस्प्ले, कोच इंडिकेशन सिस्टम से यात्रियों को समय और ट्रेन की जानकारी तुरंत मिलती है।

  • सुलभता: दिव्यांगजनों के लिए विशेष रैंप और सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं।

  • सांस्कृतिक समावेश: हर स्टेशन पर स्थानीय कला और संस्कृति की प्रदर्शनी यात्रियों का मनोबल बढ़ाती है।

FAQ

1. अमृत भारत स्टेशन योजना क्या है?
अमृत भारत स्टेशन योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है जिसका उद्देश्य देशभर के रेलवे स्टेशनों को आधुनिक, स्वच्छ और यात्रियों के अनुकूल बनाना है। इसमें यात्री सुविधाओं के साथ-साथ डिजिटल टेक्नोलॉजी और सांस्कृतिक समावेश को भी प्राथमिकता दी जाती है।
2. मध्यप्रदेश में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कौन-कौन से स्टेशन विकसित किए गए हैं?
मध्यप्रदेश में नर्मदापुरम, श्रीधाम, कटनी साउथ, शाजापुर, सिवनी और ओरछा रेलवे स्टेशन को इस योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है।
3. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किन सुविधाओं का विकास किया गया है?
इस योजना के तहत हाईमास्ट लाइटिंग, आधुनिक वेटिंग रूम, स्वच्छ टॉयलेट, दिव्यांगजनों के लिए रैंप, टिकट काउंटर, कोच इंडिकेशन सिस्टम, और डिजिटल डिस्प्ले जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इसके साथ ही स्थानीय संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले तत्व भी शामिल किए जाते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अमृत भारत योजना | अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना | pm modi Amrit Bharat Station Scheme | Indian Railway | Indian Railway News | वंदे भारत ट्रेन | पीएम मोदी | MP News | श्रीधाम स्टेशन

ओरछा सिवनी शाजापुर श्रीधाम स्टेशन श्रीधाम कटनी नर्मदापुरम मध्य प्रदेश MP News Prime Minister Narendra Modi पीएम मोदी वंदे भारत ट्रेन Indian Railway News Indian Railway रेलवे स्टेशन pm modi Amrit Bharat Station Scheme Amrit Bharat Station Scheme अमृत भारत स्टेशन योजना अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना अमृत भारत योजना