MP News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को मध्य प्रदेश के भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम और महिला सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन विशेष रूप से महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण पर केंद्रित रहेगा, जिसमें पीएम मोदी का संबोधन विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।
CM मोहन यादव की बैठक
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को समत्व भवन में अधिकारियों की बैठक बुलाई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित मध्य प्रदेश प्रवास को लेकर तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध और समुचित रूप से पूरी की जाएं, ताकि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान कोई कमी न रहे।
खबर यह भी : सर्वांगीण विकास: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के GYAN मंत्र को पूरी गंभीरता से लागू कर रही मोहन सरकार
महिला सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान
भोपाल में आयोजित महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम और महिला सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी महिला सुरक्षा, उनके अधिकारों और समाज में उनकी भूमिका पर महत्वपूर्ण बातें साझा करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार द्वारा की जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाना है।
खबर यह भी : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे एमपी के दो IAS नेहा मीना और डॉ. राहुल हरिदास फटिंग को
होलकर राजवंश और देवी अहिल्याबाई का योगदान
देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर मध्य प्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। देवी अहिल्याबाई का धर्मनिष्ठ जीवन, जनसेवा और राजधर्म की मर्यादा आज भी लोगों के दिलों में जीवित है। उनका शासन और सुशासन न केवल मध्य प्रदेश बल्कि पूरे भारत में एक आदर्श के रूप में देखा जाता है।
खबर यह भी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए बन रहे 150 पक्के टॉयलेट
CM की अध्यक्षता में हुई बैठक
CM मोहन यादव की अध्यक्षता में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती समारोह के आयोजन को लेकर गठित समिति की बैठक भी संपन्न हुई। बैठक में प्रदेशभर में इस ऐतिहासिक वर्ष को व्यापक स्तर पर मनाने के लिए कई योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने इस वर्ष को जनभागीदारी से मनाने का निर्णय लिया है ताकि देवी अहिल्याबाई के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
खबर यह भी : नाइजीरिया के अबुजा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनोखा स्वागत #shorts
महिला सशक्तीकरण के लिए उठाए जा रहे कदम
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए लगातार प्रयास कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कई योजनाओं का लाभ महिलाओं तक पहुंचाया जा रहा है। 31 मई को होने वाला महिला सम्मेलन इन प्रयासों का एक और कदम है, जिससे महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
PM मोदी का MP दौरा | देवी अहिल्याबाई जन्म जयंती