पीएम मोदी ने वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, टाइमिंग पर उठे ये सवाल

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है। ये ट्रेन पर्यटन को एक नया मोड़ देगी। हालांकि, सुबह 5:30 बजे की टाइमिंग को लेकर कुछ सवाल उठ रहे हैं।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
new vande bharat for mp

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दी है। यह ट्रेन वाराणसी से खजुराहो के बीच 442 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 8 घंटे में तय करेगी। इस मौके पर पीएम ने तीन अन्य वंदे भारत ट्रेनों का भी शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया।

वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत ट्रेन में 594 यात्रियों की बैठने की क्षमता है, जिसमें सात चेयरकार और एक एग्जीक्यूटिव क्लास कोच भी है।यह ट्रेन हर हफ्ते छह दिन सुबह 5:30 बजे वाराणसी से निकलेगी और खजुराहो दोपहर 1:15 बजे पहुंचेगी। 

बता दें कि शनिवार को वाराणसी में हुए इस उद्घाटन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे। 

PM मोदी ने वाराणसी में 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, बोले- ये  ट्रेनें कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगी | Moneycontrol Hindi

बुंदेलखंड के लिए ऐतिहासिक दिन: वीडी शर्मा

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने बनारस-खजुराहो वंदे भारत को ऐतिहासिक सौगात बताया। एक्स (X) पर किए ट्वीट में पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि इस सौगात से पूरे बुंदेलखंड को फायदा होगा।

इस वंदे भारत एक्सप्रेस के प्रमुख पड़ाव 

यह ट्रेन कई महत्वपूर्ण धार्मिक और पर्यटक स्थलों को जोड़ती है। तीर्थयात्रियों और पर्यटकों दोनों को इससे फायदा होगा। ट्रेन का मार्ग विंध्याचल, प्रयागराज छिवकी, चित्रकूट धाम, बांदा और महोबा होते हुए खजुराहो तक पहुंचता है।

स्टेशन का नाम (Station Name)

आगमन (Arrival)प्रस्थान (Departure)
वाराणसी (Varanasi)-सुबह 05:25 बजे
विंध्याचल (Vindhyachal)06:55 बजे06:57 बजे
प्रयागराज छिवकी (Prayagraj Chheoki)08:00 बजे08:05 बजे
चित्रकूट धाम (Chitrakoot Dham)10:05 बजे10:07 बजे
बांदा (Banda)11:08 बजे11:10 बजे
महोबा (Mahoba)12:08 बजे12:10 बजे
खजुराहो (Khajuraho)दोपहर 01:10 बजे-

चित्रकूट और खजुराहो पर्यटन को मिलेगा लाभ

इस ट्रेन का खजुराहो और चित्रकूट के पर्यटन पर काफी अच्छा असर पड़ेगा। खजुराहो तो पहले ही एक दुनिया भर में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, और अब इस ट्रेन के आने से वहां आने वाले पर्यटकों की संख्या और बढ़ सकती है। वहीं, चित्रकूट का पर्यटन भी बढ़ेगा, जिससे यहां की लोकल इकोनॉमी को भी फायदा होगा।

यह खबरें भी पढ़ें...

आज सीएम मोहन का बिहार में हल्ला-बोल, इधर राहुल गांधी आ रहे एमपी, देखें दोनों नेताओं का शेड्यूल

एमपी में नशेड़ी एएसआई ने बाइक सवारों को रौंदा, शिक्षक की मौत, पत्नी-बच्चों सहित कई घायल

ट्रेन की टाइमिंग पर उठे सवाल

इस ट्रेन को लेकर पर्यावरण और पर्यटन क्षेत्र में अच्छे रिएक्शन हैं, लेकिन ट्रेन के समय को लेकर कुछ सवाल उठ रहे हैं। पर्यटन विशेषज्ञ और ऑल इंडिया टूरिस्ट गाइड फेडरेशन के राष्ट्रीय समन्वयक अजय सिंह ने ट्रेन के समय को लेकर चिंता जताई है।

उनका कहना है कि अगर पर्यटकों को सुबह 5:30 बजे ट्रेन पकड़नी है, तो उन्हें सुबह 4:30 बजे उठना पड़ेगा, जो बहुत मुश्किल होगा। उनका सुझाव है कि अगर ट्रेन का समय सुबह 9:30 बजे रखा जाए तो ज्यादा पर्यटकों को इसका फायदा होगा।

यह खबरें भी पढ़ें...

एमपी में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों में होगा बदलाव! सीएम मोहन यादव के फैसले का इंतजार

एमपी में भावांतर योजना: सोयाबीन का 4000 रुपए प्रति क्विंटल मॉडल रेट तय, 13 नवंबर से भुगतान

रेल मंत्रालय से मांग

टूरिस्ट फेडरेशन के लोग रेल मंत्रालय से ट्रेन का समय बदलने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस ट्रेन का समय 5:30 बजे से बदलकर 9:30 बजे किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक इसका फायदा उठा सकें। समय बदलने से पर्यटकों के लिए ट्रेन का उपयोग करना आसान हो जाएगा।

वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस
Advertisment