पीएम नरेंद्र मोदी के शहर बनारस ने इंदौर से की तुलना, स्वच्छता में सिरमौर रहने का रिपोर्ट में बताया ये कारण

बनारस ने इंदौर से सफाई में सुधार के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जानें इंदौर कैसे सफाई में टॉप पर बना हुआ है और बनारस को क्या बदलाव चाहिए।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
pm-narendra-modi-benaras-indore-cleanliness
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही सफाई के लिए देश भर में खुद झाड़ू हाथ में थामकर अभियान शुरू किया था। लेकिन एक बार भी उनके संसदीय क्षेत्र बनारस सफाई में नंबर वन नहीं बना है। इसलिए अब बनारस ने इसे मिशन मोड में लेकर काम शुरू किया। इसके लिए सफाई के महागुरू इंदौर का साथ लिया गया है।

पहले इंदौर के अधिकारी आईएएस विवेक अग्रवाल, संकेत भोंडवे के साथ कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा बनारस होकर आए और इसके बाद बनारस से भी अधिकारी इंदौर आकर जा चुके हैं। इसके बाद बनारस नगर निगम ने दोनों शहरों की तुलना कर बताया है कि इंदौर क्यों आगे और बनारस क्यों पीछे हैं।

वीडियो के जरिए बताया इंदौर में क्यों सिरमौर

बनारस नगर निगम दोनों शहरों की तुलनात्मक रिपोर्ट बनाई गई है। तुलना करके हुए एक मिनट 26 सेकंड का वीडियो बनाया है और इसे अपने X पर अपलोड किया है। इसे दो शहरों के सफाई की कहानी का नाम दिया गया है। इसमें कहा गया है कि एक और इंदौर स्वच्छता सर्वे में लगातार टॉप पर बना हुआ है, वहीं वाराणसी ने 41वें स्थान से 17वें स्थान की शानदार छलांग लगाई है।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर सफाई में नंबर 1 बना तो पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बोले- एक कड़वी सच्चाई बताता हूं

इंदौर में यह सबसे खास हुआ

रिपोर्ट में है कि इंदौर में क्या खास हुआ, इंदौर में लोग स्वच्छता को आदत बना चुके हैं। सड़क पर कूड़ा नहीं फेंकना, सूखा और गीला कूड़ा अलग करना और बच्चों को भी बचपन से सफाई की अहमियत समझाना। इंदौर में यह सिर्फ नगर निगम का काम नहीं बल्कि हर नागरिक का जिम्मा बन गया है।

बनारस ने इंदौर के स्वच्छता की तुलना रिपोर्ट पर एक नजर...

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफाई के लिए देशभर में अभियान शुरू किया, लेकिन बनारस (banaras) सफाई में कभी नंबर एक नहीं बना। अब इसे मिशन मोड में लिया गया है।

  • सफाई में इंदौर के अधिकारियों का अनुभव लिया जा रहा है, जिसमें इंदौर के अधिकारी बनारस आए और दोनों शहरों के बीच सफाई की तुलना की गई।

  • इंदौर में लोग स्वच्छता को अपनी आदत बना चुके हैं, जैसे कूड़ा सड़क पर न फेंकना, सूखा और गीला कूड़ा अलग करना और बच्चों में सफाई के प्रति जिम्मेदारी का भाव पैदा करना।

  • बनारस में सफाई में सुधार हो रहा है, लेकिन अभी भी सड़क पर कूड़ा फेंकने और सफाई की जागरूकता की कमी है। बच्चों में सफाई के प्रति जिम्मेदारी का अभाव है।

  • इंदौर की सफलता सिखाती है कि यदि नागरिक एकजुट होकर सफाई की जिम्मेदारी उठाएं, तो कोई भी शहर सफाई में टॉप कर सकता है, और बनारस को भी यह लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अपनी आदतें बदलनी होंगी।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर अब बनाएगा बनारस को साफ : PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में लागू होगा स्वच्छ इंदौर मॉडल

वाराणसी यानी बनारस में यह बाकी

वाराणसी को लेकर कहा गया है कि यहां सुधार हुए हैं लेकिन अभी भी कुछ आदतों को बदलने की जरूरत है। सड़क पर कूड़ा फेंका जाता है, सफाई के प्रति जागरूकता की कमी है और बच्चों में सफाई के प्रति वो जिम्मेदारी का भाव नहीं जो इंदौर के बच्चों में दिखता है।

वाराणसी में सफाई में बदलाव के लिए ना सिर्फ नगर निगम को, बल्कि सभी को मिलकर काम करना होगा। सूखा और गीला कूड़ा अलग करना होगा, कूड़ा सड़क पर नहीं फेंकना चाहिए और बच्चों को स्वच्छता की आदतें सिखानी होंगी। यही वह कदम है जो वाराणसी को इंदौर जैसे सफाई के स्तर पर ला सकते हैं।

इंदौर की सफलता यह सिखाती है

आगे कहा गया है कि इंदौर की लगातार सफलता हमें सिखाती है कि यदि एकजुट होकर हर नागरिक जिम्मेदारी उठाए तो कोई भी शहर टॉप कर सकता है। वाराणसी को भी इंदौर जैसा बनाना है तो हमें अपनी आदतें बदलनी होंगी और सफाई को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

इंदौर सफाई में नंबर-1 | स्वच्छता सर्वेक्षण | शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण | Varanasi | Number-1 in Indore cleanliness | उत्तर प्रदेश

मध्यप्रदेश स्वच्छता सर्वेक्षण शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण उत्तर प्रदेश Number-1 in Indore cleanliness इंदौर सफाई में नंबर-1 Varanasi वाराणसी banaras