/sootr/media/media_files/2025/07/19/digvijaya-singh-indore-cleanliness-number-one-bitter-truth-2025-07-19-16-47-06.jpg)
Photograph: (The Sootr)
INDORE. सफाई में लगातार सात बार नंबर वन बनने के बाद अब इंदौर ने सुपर स्वच्छ लीग में भी पहला पायदान पाया है और वह स्वच्छता के महागुरु के रूप में बुलाया जा रहा है। लगातार आठवीं बार इंदौर नंबर वन हो चुका है। अब इस मौके और उत्सव के बीच में पूर्व सीएम दिग्वजिय सिंह ने अपने सोशल मीडिया X से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को एक कड़वी सच्चाई का संदेश लिखा है।
इंदौर को स्वच्छता में 8वीं बार देश में नंबर 1 स्थान मिला है, यह गौरवपूर्ण है, पर मैं एक कड़वी सच्चाई आप तक पहुँचाना चाहता हूं।
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) July 19, 2025
इस उपलब्धि का असली श्रेय उन हज़ारों सफाई कर्मचारियों को जाता है, जो रोज़ सुबह 4 बजे उठकर, चाहे बारिश हो या धूप, इंदौर को चमकाने में लगे रहते हैं। लेकिन…
सिंह बोले इंदौर सफाई में नंबर-1, इसके पीछे कड़वी सच्चाई
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि - इंदौर को स्वच्छता में 8वीं बार देश में नंबर 1 स्थान मिला है, यह गौरवपूर्ण है, पर मैं एक कड़वी सच्चाई आप तक पहुंचाना चाहता हूं। इस उपलब्धि का असली श्रेय उन हज़ारों सफाई कर्मचारियों को जाता है, जो रोज़ सुबह 4 बजे उठकर, चाहे बारिश हो या धूप, इंदौर को चमकाने में लगे रहते हैं। लेकिन अफ़सोस की बात यह है कि उनका मासिक वेतन मात्र ₹10,500 है, जिससे उनके बच्चों की हाई सेकेंडरी तक की पढ़ाई भी ठीक से नहीं हो पा रही।
ये भी पढ़ें... MP News: सफाई में इंदौर को मिले हैं 99.75 फीसदी अंक, सूरत, और दूसरे शहर यहां रहे पीछे
सफाई में चमके MP के 8 शहर, राष्ट्रपति देंगी स्वच्छता का राष्ट्रीय पुरस्कार, भोपाल की वापसी
अवार्ड लेने मंत्री, महापौर चले जाते हैं
सिंह ने आगे कहा कि- अवार्ड लेने दिल्ली में मंत्री, महापौर और कमिश्नर जाते हैं, लेकिन जिन हाथों ने इंदौर को आठ बार नंबर 1 बनाया, उन्हें ना सम्मान मिलता है, ना मंच और ना स्थायीत्व। मैं मुख्य मंत्री जी व नगरीय प्रशासन मंत्री जी से उनकी निम्न मांगों के लिए अनुरोध करता हूं
1. सभी अस्थाई व ठेका सफाई कर्मचारियों को स्थाई किया जाए,
2. वेतन में सुधार हो,
3. उनके बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य की व्यवस्था की जाए।
इंदौर की सफाई तभी सार्थक होगी जब सफाई कर्मचारी का जीवन भी स्वच्छ, सुरक्षित और सम्मानित होगा।
3 पॉइंट्स में समझें पूरी खबर
|
इधर महापौर ने यह की है घोषणा
हालांकि सिंह के आरोप पूरी तरह धरातल पर सच नहीं दिखते हैं। सफाई मित्रों को जगह-जगह मंच पर सम्मानित किया जा रहा है और उनके हाथों में भी महापौर और आयुक्त ने सफाई अवार्ड सौंपा है। दिल्ली भी चिन्हित सफाई मित्र को ले जाया जाता है। इंदौर के स्वागत मंचों में उन्हें भी जगह दी गई है।
वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस दौरान कहा कि- यह सम्मान इंदौर के साथ ही हमारी जागरूकता जनता, सफाई मित्र, निगम अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया, एमआईसी सदस्य, पार्षदों व सहयोग संस्थओं के माध्यम से प्राप्त कर देश में स्वच्छता का सिरमौर बना है।
उन्होने कहा कि इंदौर की जीत का असली हमदार यहां के सफाई मित्र है, एनजीओ, दरोगा, सीएसआई तथा निगम के समस्त अधिकारी-कर्मचारी है। उन्होंने कहा कि हम सफाई को नेक्स्ट लेबल पर ले जा रहे है, इस कार्य में हमारे सहयोगियों सफाई मित्रों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के साथ ही सफाई मित्रों को स्वास्थ्य के लिए एक हजार रुपए प्रतिमाह प्रदान करने की भी घोषणा की गई।
ये भी पढ़ें... इंदौर प्रशासन ने 17 बिल्डर्स के बाद अब 11 नामी कॉलोनीजर्स को दिया नोटिस, कहा क्यों ना प्लॉट जब्त कर लें
MP News: BJP प्रदेशाध्यक्ष को इंदौरी नेता ने बताया भाई, हेमंत खंडेलवाल बोले- झांसे में मत आना
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩