/sootr/media/media_files/2025/07/19/indore-administration-notice-colonizers-2025-07-19-13-59-15.jpg)
जिला प्रशासन इंदौर के कॉलोनी सेल ने हाल ही में सालों से कॉलोनी का विकास काम पूरा नहीं करने पर इंदौर के 17 बिल्डर्स को नोटिस थमाया था। इसके बाद अब प्रशासन ने पुरानी विकास मंजूरियों की जांच करते हुए ऐसे 11 और नामी कॉलोनाइजर्स की लिस्ट बनाकर उन्हें नोटिस थमा दिया है। इनसे नोटिस में पूछा गया है कि आपने तय समयसीमा में विकास काम पूरा नहीं किया है, क्यों ना आपके प्लॉट राजसात कर लिए जाएं।
अब इन 11 को दिया गया नोटिस
- एसएस ग्रीन्स, श्रीनाथ जी डेवलपर्स तर्फे अमित गोयल पिता प्रेमचंद गोयल, ग्राम बोरखेड़ी महू
- ज्ञानशीला सिटी, मेसर्स ज्ञानशीला डेवलपर्स तर्फ विद्युत पिता ज्ञानचंद मित्तल, महूगांव महू
- ओएस्टर ग्रीन्स माउंट सिटी 2, मेसर्स बल्यू हाईट्स डेवलपर्स, डायरेक्टर अरुण अग्रवाल, मिर्जापुरस भिचौली हप्सी
- एस सिटी, मेसर्स जेएंडबी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, अंकित पिता अशोक कुमार जैन, पालाखेड़ी, मल्हारगंज
- मां क्षिप्रा विहार, अरूण सिंह ठाकुर पिता छतर सिंह ठाकुर, पीरकराडिया, सांवेर
- स्मार्ट सिटी, मुस्तफा पिता अकबर अली बोहर, गौतमपुरा देपालपुर
- गोल्डन वैली कॉलोनी, मुकेश पिता हरिसिंह, दुधिया भिचौली हप्सी
- ट्रेजर फेंटेसी, मेसर्स वंडरलैंड रियल इस्टेट प्रा.लि. नीरज कुमार जैन पिता मोहनलाल जैन, रंगवासा राऊ
- एस 3 मार्डन सिटी, एस 3 इन्फ्रा स्ट्रक्चर तर्फे देवेंद्र श्रीवास, हातौद
- अचिरा पॉम, मेसर्स रोड़वाल रियलिटीज प्रा.लि., डायरेक्टर मनोज श्राफ पिता परमानंद श्राफ, सिमरोल, महू
- सिद्धि ओलम्पिया, लिम्बोदागारी बिल्डकान प्रा.लि. डायरेक्टर अतुल पिता पुष्परात कांकरिया, लिम्बोदागारी, मल्हारगंज
इंदौर प्रशासन ने बिल्डर्स और कॉलोनाइजर्स के खिलाफ उठाया सख्त कदम...
|
ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में तय हुआ E-Rickshaw का नया किराया, पहली बार लागू हुई आधिकारिक दरें
7 दिन में बताना है विकास पूरा क्यों नहीं
कलेक्टर आशीष सिंह के जरिए कॉलोनियों को लेकर लगातार शिकायत आ रही है। इसमें कहा जार रहा है कि सालों से विकास काम पूरे नहीं हुए हैं। इस पर अपर कलेक्टर आईएएस गौरव बैनल के जरिए कॉलोनी सेल से सालों पहले विकास मंजूरी लेने वाले बिल्डर्स, कॉलोनाइजर की फाइल की जांच कराई गई। इसके बाद नोटिस जारी हो रहे हैं।
बिल्डर्स को कॉलोनी सेल से नोटिस हुए हैं। इन सभी को सात दिन में बताना है कि उन्होंने अभी तक विकास काम पूरा क्यों नहीं किया है और कब तक पूरा कर रहे हैं। यदि जवाब उचित नहीं हुआ तो इन कॉलोनियों को भी जिला प्रशासन अपने कब्जे में लेकर बंधक प्लॉट बेचकर विकास काम पूरा कराने की रणनीति पर काम करेगा।
पहले इन बड़े बिल्डर्स को दिए जा चुके नोटिस
- सतगुरू नगर, चोरल महू प्रोजेक्ट- हरप्रीत सिंह भाटिया, प्रेम नगर इंदौर
- गिरीराज वैली वन, टू महू- प्रबंधक शैलेष पिता शिवनारायण माहेशवरी तर्फे दृष्टि देवकान प्रा.लि., नवलखा
- क्रिसेंट गार्डन सिटी, पालाखेड़ी- जेआरपी एल इस्टेट डेवलपर्स तर्फे अखिलेश पिता संतोष कोठाड़ी
- गार्डन सिटी, पालाखेड़ी- जेआरपी एल इस्टेट डेवलपर्स तर्फे अखिलेश पिता संतोष कोठारी
- श्री रेसीडेंसी, महू- मेसर्स कृष्णमुरारी तिवारी
- शिवशक्ति नगर, महू- केशर सिंह उर्फ गणेश पिता बलवंत सिंह चौहान
- रुचि लाईफस्केप, झलारिया कनाडिया- मेसर्स विशाल रिसॉर्ट्स एंड होटल्स तर्फे ऋषभ महाजन पिता सुरेश महाजन
- गिरीराज सिटी, जोशी गुराडिया- मेसर्स दृष्टि देवकान प्रा.लि. शैलेष पिता शिवनारायण माहेशवरी
- लुणावत कासमास, भाटखेड़ी- संजय लुणावत पिता सुरेश लुणावत
- ज्ञानशीला सिटी, ढाबली सांवेर- बंटी पिता सरदार सिंह
- संस्कार सिटी, पुवार्डा जुर्नादा- मेसर्स संस्कार इन्फ्रा एंड रियल पार्टनर गणेश रावत
- शुभम सिटी, हिंगोनिया- शुभम बिल्डकान तर्फे सिदार्थ कोठारी पिता कुशल कोठारी
- सुपर सिटी, महू गांव- ज्ञानशीला डेवलपर्स तर्फे विद्युत मित्तल
- न्यू शांति विहार कॉलोनी, देपालपुर- अनिल बाफाना पिता सुजनमल बाफना
- बृजधाम कॉलोनी, जाख्या- मेसर्स एसबीडी डेवलपर्स अरविंद दुबे पिता बलराम दुबे
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
इंदौर प्रशासन | Indore Administration | आईएएस आशीष सिंह | इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह | मध्य प्रदेश | Madhya Pradesh | MP News | MP इंदौर बिल्डर्स