पुलिस आरक्षक भर्ती के 1200 पद खाली फिर भी नियुक्ति से वंचित युवा

मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा की प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थी गुरुवार को भोपाल में जमा होंगे। पुलिस मुख्यालय द्वारा वेटिंग अभ्यर्थियों को नहीं बुलाने से अब युवाओं का सब्र टूट रहा है।

author-image
Sanjay Sharma
New Update
The Sootr

police recruitment Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा की प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थी गुरुवार को भोपाल में जमा होंगे। चयन प्रक्रिया के दौरान बार-बार बुलाने के बाद भी 1200 से ज्यादा पद खाली होने के बावजूद पुलिस मुख्यालय द्वारा वेटिंग अभ्यर्थियों को नहीं बुलाया जा रहा है। तीन माह बीतने के बाद अब वेटिंग अभ्यर्थियों का सब्र टूट रहा है। ये अभ्यर्थी गृह विभाग द्वारा इन पदों पर नियुक्ति नहीं करने की आशंका से घिरे हुए हैं। पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों और चयन समिति से भी उन्हें अब तक कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दी जा रही है। 

मध्य प्रदेश में साल 2023 में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। 7411 पदों पर आरक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट कराने में ही पुलिस मुख्यालय को डेढ़ साल लग गया। फरवरी माह से इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है लेकिन अब तक साढ़े चार हजार पदों पर ही नियुक्ति पूरी हुई है। मेडिकल टेस्ट, दस्तावेजों के सत्यापन में साढ़े तीन सौ से ज्यादा अभ्यर्थी बाहर कर दिए गए हैं। जबकि एक हजार से ज्यादा अभ्यर्थी चयन सूची में नाम होने के बाद भी दस्तावेज सत्यापन और नियुक्ति के लिए चयन समिति के पास नहीं पहुंचे हैं। 

चयन समिति से निराश युवा

पुलिस मुख्यालय की चयन समिति पांच महीने से नियुक्ति प्रक्रिया कर रही है लेकिन अब तक साढ़े चार हजार अभ्यर्थी ही नियुक्ति के बाद प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे हैं। 1200 से ज्यादा रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों को चार बार सूचना पत्र भेजे जा चुके हैं इसके बाद भी वे चयन समिति के सामने पेश नहीं हुए हैं।  इसके बाद भी समिति ने प्रतीक्षा सूची में शामिल युवाओं को मौका नहीं दिया है। उन्हें नियुक्ति के लिए एक बार भी सूचना पत्र नहीं दिया गया है। 

ये खबरें भी पढ़िए :

लक्षद्वीप की गाड़ी, अरुणाचल की एनओसी और मध्यप्रदेश में वाहनों का रजिस्ट्रेशन

इंदौर में BJP निगम परिषद के 3 साल पर नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और कांग्रेस के आरोप- भ्रष्टाचार में किया नवाचार

नई भर्ती की घोषणा से चिंता

मध्यप्रदेश में पूर्व में विभिन्न विभागों की भर्ती प्रक्रिया के दौरान नियुक्ति से छूटे पदों को होल्ड किया जा चुका है। ऐसे पदों पर प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थी को भी मौका नहीं दिया गया था। इन पुराने मामलों को देखते हुए आरक्षक भर्ती में चयन समिति द्वारा की जा रही देरी  से अभ्यर्थी आशंकित हैं। हाल ही में सरकार द्वारा 8 हजार से ज्यादा आरक्षकों की भर्ती की घोषणा से 2023 में हुई भर्ती में शामिल हुए अभ्यर्थियों की चिंता और गहरा गई है।

ये खबरें भी पढ़िए :

Trump Tariff Warning : ट्रंप की भारत के फार्मा सेक्टर पर 250% टैरिफ लगाने की धमकी, 6% तक गिरे शेयर के रेट

Top News : खबरें आपके काम की

पद खाली रहने की आशंका

अभ्यर्थी इन पदों को खाली रखकर नई भर्ती में शामिल करने के अनुमान से परेशान हैं। चयन समिति और पुलिस मुख्यालय की चुप्पी भी उनके संदेह को बढ़ा रही है। इसी वजह से प्रदेश भर से हजारों वेटिंग अभ्यर्थी गुरुवार को भोपाल पहुंचेंगे। अभ्यर्थियों का कहना है कि नियमानुसार दो बार सूचना पत्र भेजे जाते हैं लेकिन चयन समिति बेवजह समय गुजार रही है। समिति से जवाब नहीं मिलने की वजह से प्रदेश भर से अभ्यर्थी सीधे पुलिस मुख्यालय जाकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे। 

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩

 

भोपाल मध्य प्रदेश गृह विभाग पुलिस मुख्यालय पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा