/sootr/media/media_files/aaK7PeqWcv9X25eDQ0QR.jpg)
राजधानी भोपाल में 45 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर ( mp police transfer ) किए गए हैं। यह तबादले भोपाल जोन 2 में पदस्थ पुलिस कर्मियों के हुए हैं।
जिन कर्मचारियों के ट्रांसफर हुए हैं वे सीपी जोन 2, थाना अरेरा हिल्स, थाना एमपी नगर, थाना मिसरोद, थाना कटारा हिल्स, थाना बागसेवनिया, थाना गोविंदपुरा, थाना अवधपुरी, थाना अयोध्या नगर और थाना पिपलानी, में पदस्थ थे। इन सभी थानों के पुलिसकर्मियों को एक थाने से दूसरे थाने ट्रांसफर किया गया है।
इन पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर
राजधानी भोपाल में भोपाल जोन 2 की पुलिस उपायुक्त श्रद्धा तिवारी द्वारा पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए गए हैं। जिन पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर ( police transfer ) हुए हैं, उनमें सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल रैंक के 45 पुलिस वाले शामिल हैं।
पुलिसकर्मियों के तबादलों की लिस्ट-
thesootr links
एमपी पुलिस ट्रांसफर